मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार में मंगलवार को ओवरब्रिज के समीप एनएच- 27 पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक खलासी की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दोनों जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह एक ट्रक गुवाहाटी से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था. इस बीच मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार के समीप एनएच 27 पर आगे जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गयी. इससे ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहजनवा जिले के कंगनवा थाना क्षेत्र के पनिका गांव के संदीप कुमार के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी लोगों में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी मो. अनवर 62 वर्षीय तथा एटा जिले के पिलवा के फारुख खान हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांझा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं जख्मी दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. एनएच पर आवाजाही हुई बाधित, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त मंगलवार को हादसे के बाद कोइनी बाजार के पास एनएच पर एक लेन में कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित हो गयी. आसपास के लोग एनएच पर जुट गये. पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. हालांकि, आगे चल रहा ट्रक, जिसमें की टक्कर हुई थी, उसका चालक अपना वाहन लेकर भाग निकला था. पुलिस ने एनएच से लोगों को हटाया और ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, यूपी के खलासी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. वे शव देखकर चीत्कार उठे. कोहराम मच गया. इससे सदर अस्पताल में पहुंचे मरीज व परिजन भी गमगीन हो गये. लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. इधर, पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है