25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड़ परायी जाने रे…, गांधी-शास्त्री जयंती पर हुए कई कार्यक्रम

Gopalganj News : बुधवार को जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये... तथा रघुपति राघव राजा राम... की गूंज रही.

गोपालगंज. बुधवार को जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये… तथा रघुपति राघव राजा राम… की गूंज रही. सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान तथा सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया. दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला प्रशासन की ओर से शहर के अतिथि गृह में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने माल्यार्पण किया गया. इसके बाद में स्टेडियम से प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, डीइओ योगेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार चौबे, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी समाजसेवी तथा स्कूली छात्र शामिल हुए. विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला कार्यालय पर भी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उधर कमला राय कॉलेज में एनएसएस के द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. इस अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. उधर महेंद्र महिला कॉलेज में आयोजित समारोह में प्रभारी प्राचार्य प्रो. अंजू कुमारी, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ नंदकिशोर, डॉ. बैरिस्टर यादव, डॉ. बिमला कुमारी डॉ.अमृतंजय कुमार, कुमार अनुराग, राजू कुमार राय ने अपने विखर दिये. प्रभारी प्राचार्या ने बताया कि हमें महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमार पंकज ने किया. न्यायिक पदाधिकारियाें ने चलाया स्वच्छता अभियान गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा के नेतृत्व में सिविल कोर्ट तथा जिला विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण क साथ हुई. इसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में साफ-सफाई की गयी. मौके पर एडीजे योगेश कुमार गोयल, मानवेंद्र मिश्रा, शेफाली नारायण, सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम अजय कुमार, सुनील कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय, जेजे बाेर्ड के प्रधान न्यायाधीश स्वाति दूबे, एसडीजेएम रिषभ श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, नीलेश कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश तिवारी, सौम्या शेखर, उजुमा कमर, विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें