विजयीपुर. सोमवार को विजयीपुर प्रखंड प्रमुख चंदा सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और उनकी कुर्सी छिन गयी. प्रमुख चंदा सिंह के विरुद्ध 10 मत पड़े तथा उनके पक्ष में आठ मत पड़े. वहीं उपप्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध नौ तथा पक्ष में नौ मत पड़ने से पक्ष-विपक्ष बराबर हो गया. इसके चलते उपप्रमुख मनोज साह की कुर्सी बरकरार रही.
एसडीओ की देखरेख में हुई सारी प्रक्रिया
अविश्वास प्रस्ताव की सारी प्रक्रिया एसडीओ व मतदान के प्रभारी पर्यवेक्षक अभिषेक चंदन की देखरेख में हुई. एसडीओ ने बताया कि प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, वह पारित हो गया. भोरे बीडीओ दिनेश कुमार सिंह तथा बीपीआरओ एवं सीओ वेद प्रकाश नारायण मजिस्ट्रेट के रूप में थे, जिनकी देखरेख में प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो गयी.
पांच अगस्त को कैलाशी देवी के नेतृत्व में लाया गया था अविश्वास का प्रस्ताव
पांच अगस्त को कैलाशी देवी के नेतृत्व में सात सदस्यों ने प्रमुख चंदा सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 27 अगस्त को मतदान कराया गया. इसमें चंदा सिंह के साथ 12 सदस्य बैठक में आये, किंतु कैलाशी देवी व अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कोई सदस्य नहीं आया था. इस प्रकार 27 अगस्त को चंदा सिंह प्रमुख बनी रहीं. इसके बाद कलेक्ट्रेट कक्ष में डीएम के समक्ष भी चंदा सिंह ने अपने 12 समर्थकों के साथ बैठक में उपस्थित होकर अपना पद बरकरार रखा. इस बीच दोनों पक्ष ने हाइकोर्ट के वाद दाखिल कर चुनाव कराने की मांग की थी. एक सप्ताह पूर्व बिहार चुनाव आयोग के निर्देश पर सोमवार को अविश्वास मत पर चर्चा के साथ वोटिंग करायी गयी. इसमें प्रमुख चंदा सिंह कुर्सी नहीं बचा सकीं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 नवंबर को भी पैक्स चुनाव में अपने रिश्तेदार से ही हार का सामना करना पड़ा था. वे पैक्स चुनाव में सरूपाई पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार थीं. इन्हें उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी व रिश्तेदार उग्रसेन सिंह ने पराजित किया था.
कार्यालय परिसर में सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध
प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग को लेकर सोमवार को कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों के अलावा पुलिस बल ने नजर रखी. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. उधर, विजयीपुर के अलावा अन्य प्रखंडों के लोग भी विजयीपुर में अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित बातों को जानने के लिए बेचैन रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है