सिधवलिया (गोपालगंज). महम्मदपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शनिवार की सुबह स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान करेंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मृत जालिम मियां (45 वर्ष) शामपुर गांव का निवासी था. यह घटना उस समय हुई, जब दो कर्मी जालिम के घर स्मार्ट मीटर लगाने आये थे. सुबह लगभग नौ बजे, मीटर लगाने के दौरान कर्मियों ने मौजूदा मीटर का तार काटकर उसे लोहे के पाइप समेत जालिम मियां को पकड़ा दिया. अचानक लोहे के पाइप में बिजली का करेंट दौड़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद दोनों कर्मी मौके से फरार हो गये और दर्जनों स्मार्ट मीटर वहीं छोड़ गये. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच-331 पर शव को रखकर जाम कर दिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जाम दोपहर तीन बजे तक चला. इस दौरान कई यात्री बसें और स्कूली गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं, जिससे बच्चे भीषण धूप में घंटों भूख-प्यास से परेशान रहे. वहीं, इस घटना के बाद स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में सुरक्षा मानकों की कमी पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है