13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : बिजली तार की चोरी करनेवाले असम व गोपालगंज के तीन चोरों को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा, किया पुलिस के हवाले

Gopalganj News : बिजली के तार की चोरी करनेवाले तीन चोरों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया और बंधकर बनाकर बेरहमी से पिटाई की. गुरुवार की सुबह सूचना पाकर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस ने तीनों चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

गोपालगंज. बिजली के तार की चोरी करनेवाले तीन चोरों को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया और बंधकर बनाकर बेरहमी से पिटाई की. गुरुवार की सुबह सूचना पाकर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस ने तीनों चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम पंचायत के जोगिरहा टोला की है. पकड़े गये चोरी के आरोपितों में एक असम का रहनेवाला है. वहीं दो गोपालगंज के सिधवलिया और मांझा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिकअप वाहन और 24 बंडल बिजली का चोरी किया हुआ हाइटेंशन तार बरामद किया है. वहीं, इस मामले में बिजली कंपनी के रवींद्र कुमार सिंह ने बैकुंठपुर थाने में चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तार युवकों में असम के तीपतागढ़ जिले के दिमु थाना क्षेत्र के बलिछापर गांव निवासी अशोक नायर का पुत्र मन्नू नायर, सिधवलिया थाना क्षेत्र के कलिछापर गांव निवासी सुदर्शन यादव के पुत्र अर्जुन यादव और मांझा थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी कोइनी गांव निवासी बलिस्टर प्रसाद के पुत्र अभिनाथ प्रसाद शामिल हैं. वहीं पिकअप का चालक जमील आलम के अलावा अन्य छह चोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. 10 चोरों का बना था ग्रुप, करते थे कीमती तारों की चोरी बिजली कंपनी के अधिकारियों ने मामले की सूचना पाकर जांच की. लाइनमैन ने भी इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. पकड़े गये युवकों ने बताया कि उनके साथ 10 युवकों का ग्रुप बना है, जो चंवर वाले इलाके में बिजली तार की चोरी करते हैं. खासकर कृषि फीडर के लिए लगाये गये हाइटेंशन तार की चोरी करते हुए आये हैं. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बैकुंठपुर के अलावा, सिधवलिया, बरौली, मांझा समेत कई इलाकों में कृषि फीडर की हाइटेंशन तार चोरी की जा चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फरार हुए गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के सिंडिकेट तक पहुंचने के लिए पुलिस काम कर रही है. फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ कर उनके निशानदेही के आधार पर छापेमारी चल रही है. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. ग्रामीणों को सलाह दी कि इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हो सकें. बैकुंठपुर पुलिस ने आगे भी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें