22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : स्वयंसेवकों ने निकाला भव्य पथ संचलन, वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा शहर

Gopalganj News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थापना दिवस और विजयादशमी के उपलक्ष्य में शहर के कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक से भव्य पथ संचलन निकाला गया.

गोपालगंज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थापना दिवस और विजयादशमी के उपलक्ष्य में शहर के कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक से भव्य पथ संचलन निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवक शामिल हुए. वहीं विशाल पथ संचलन निकाल कर हिंदू समाज को संगठित होने का संदेश दिया गया. इसमें बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेश धारी, युवा, बुजुर्ग एवं बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया. दरअसल, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पथ संचलन का एकत्रीकरण कमला राय कॉलेज के साइंस ब्लॉक में हुआ. इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने संपत कर परमपूज्य भगवा ध्वज को भारत माता और आद्य सरसंघचालक को प्रणाम किया. इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने दो लाइन में कतारबद्ध हो संघ घोष की धुन पर कदमताल करते हुए नगर में भ्रमण किया. इस दौरान क भगत सिंह चौक होते हुए मौनिया चौक फिर मेन रोड होते हुए पुरानी चौक, घोष मोड़, अंबेडकर चौक होते हुए जंगलिया मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए पुन:कमला राय कॉलेज पहुंचकर पथ संचलन सभा में तब्दील हो गया. सामाजिक, धार्मिक संगठनों व व्यवसायियों में काफी उत्साह देखने को मिला. उन्होंने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत भी किया और स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए लोगों ने जय श्रीराम, वंदे मातरम् के नारे भी लगाये, जिससे पूरा वातावरण वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा. वहीं सभास्थल पर अमृत वचन, सुभाषित व एकल गीत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित को करते हुए विभाग प्रचारक चंदन ने स्वयंसेवकों को बताया कि हम सभी को संगठित रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना है. बिना संगठन के हमारा कोई अस्तित्व नहीं. हम सबको संगठित रहकर समाज एवं राष्ट्र विरोधी अराजक तत्वों का डटकर मुकाबला करना होगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अखिलेश कुमार, जिला संघ चालक अंजनी कुमार, विभाग प्रचारक चंदन, जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, जिला सह व्यवस्था प्रमुख कृष्ण कुमार चंचल, विभाग शारीरिक प्रमुख शंभू कुमार, नगर कार्यवाह अभय कुमार, सह कार्यवाह विशाल कुमार, जिला संपर्क प्रमुख नीलमणि शाही मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें