Gopalganj News : वोटर लिस्ट का प्रारूप प्रकाशित, आवेदन कर बनें वोटर, 28 नवंबर तक दर्ज करायी जा सकती है दावा आपत्ति
Gopalganj News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट में मंगलवार को निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन संबंधी समीक्षा बैठक की. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
गोपालगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट में मंगलवार को निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन संबंधी समीक्षा बैठक की. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन आज किया जा रहा है. इस पर 28 नवंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. इच्छुक व्यक्ति संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप तथा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बूथों पर उपस्थित रह कर आवेदन लेंगे बीएलओ डीएम ने बताया कि आवेदन लेने के लिए अभियान भी चलाया जायेगा. 2 व 3 नवंबर तथा 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जायेगा. मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन लेंगे. डीएम ने कहा कि युवाओं और युवतियों को विशेष रूप से जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी दल यथाशीघ्र अपने बीएलए की नियुक्ति कर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सूची उपलब्ध करा दें ताकि प्रशिक्षण के दौरान बीएलए और बीएलओ के बीच समन्वय स्थापित कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाया जा सकें. डीएम ने दीपावली और छठ के अवसर पर विभिन्न राज्यों से पर्व मनाने आने वाले व्यक्तियों का भी पंचायतवार नाम जोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित करने को कहा. इसके अलावा उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त दावा आपत्तियों का निष्पादन ससमय करने व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर पुनरीक्षण के कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन 24 दिसंबर तक कर दिया जायेगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी को किया जायेगा. डीएम ने यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की शिकायत 1950 टोल फ्री नंबर पर भी दर्ज करायी जा सकती है. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपालगंज व हथुआ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अजय कुमार एवं विशेष कार्य पदाधिकारी शिवम गुप्ता के अलावा राजनीतिक दल के सलाउद्दीन अहमद, राजू चौबे, इम्तियाज अली भुट्टो समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है