Gopalganj News : जिले की 208 पैक्स में मतदाता सूची हुई प्रकाशित, 25 को होगा अंतिम प्रकाशन
Gopalganj News : जिले में पैक्स चुनाव ने अब जोर पकड़ लिया है. प्राधिकार के आदेश के अनुरूप बुधवार को जिले की 208 पैक्स की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया.
गोपालगंज. जिले में पैक्स चुनाव ने अब जोर पकड़ लिया है. प्राधिकार के आदेश के अनुरूप बुधवार को जिले की 208 पैक्स की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. पैक्स की ओर से गोदाम व पैक्स कार्यालयों के पास सूची को चिपकायी गयी. इसके अलावा प्रखंड मुख्यालयों पर पैक्सवार सूची को चिपकाया गया. कोई भी सदस्य 22 अक्तूबर तक अपना दावा व आपत्ति दर्ज कर सकता है. उसके बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी की ओर से दावा व आपत्ति का निबटारा करने के बाद उसका अंतिम प्रकाशन 25 अक्तूबर को किया जायेगा. जिले के 14 प्रखंडों की 208 पैक्स में चार चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव विभाग की ओर से आयोग को भेजा गया है. चुनाव सुबह 7:00 से शाम 4:30 बजे तक का समय रखा गया है. वैसे तो बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से चुनाव का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. डीसीओ गेन्धारी पासवान ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेजी से की जा रही है. अध्यक्ष के साथ 11 पदों का होगा चुनाव चुनाव में अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य के चुनाव होंगे, जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक पद होगा, जो कि अनारक्षित रहेगा. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो पद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए रहेंगे जबकि दो पद पिछड़ों के लिए और दो पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित रहेगा. पांच सामान्य श्रेणी का पद होगा, जिसमें दो सामान्य महिला के लिए आरक्षित होगा. पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक पांच चरणों में होंगे और जिन-जिन जगह पर चुनाव संपन्न हो जाएंगे उसी दिन प्रखंड कार्यालय पर मतगणना होगी. किसी कारणवश अगर उस दिन मतगणना नहीं हुई तो दूसरे दिन हर हाल में मतगणना कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है