गोपालगंज. पैक्स चुनाव के पहले चरण की मतगणना मंगलवार की देर रात ठंड के बीच शुरू हुई. ठंड की परवाह किये बगैर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ में काफी उत्साहित दिखे. जैसे-जैसे रात जवां हो रही थी, वैसे-वैसे सर्दी भी चरम पर रही. जिले के बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली प्रखंड की 43 पैक्स के 147 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग का बैलेट बॉक्स देर रात खुला. रात के नौ बजे के बाद चुनाव परिणाम सामने आने लगा. बरौली प्रखंड में 14 पैक्स, सिधवलिया प्रखंड में 9 पैक्स और बैकुंठपुर प्रखंड में 20 पैक्स की मतगणना कर सुबह तक रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया. प्रथम चरण में 18 नये, तो 27 पुराने पर वोटरों ने भरोसा जताया, जीत का सेहरा पहना दिया. चुनाव के बाद मतगणना को लेकर प्रशासन के अधिकारी हाइअलर्ट मोड में रहे. अधिकारी मतगणना केंद्रों की मॉनीटरिंग करते रहे. डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम आशीष कुमार सिन्हा, एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार स्थिति पर नजर बनाये हुए थे. बीडीओ, सीओ के अलावा थानेदार भी पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए थे. चुनाव परिणाम आने के बाद कोई जुलूस नहीं निकाले, इसका पूरा ख्याल रखा गया. चुनाव परिणाम को लेकर समर्थकों की भीड़ देर रात तक मतगणना केंद्रों पर जमी रही. रात में पुलिस के अफसर मुस्तैद रहे. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान व मतगणना को पूरा कराने का दावा प्रशासन की ओर से किया गया है. पैक्स चुनाव कई मामलों में काफी रोचक बना रहा. चुनाव परिणाम पर नजर डाले, तो सबसे कम वोटों का अंतर बैकुंठपुर के हमीदपुर पैक्स का रहा. इसमें महज नौ वोटों के अंतर पर फैसला हुआ. राजन कुमार ओझा को 341 वोट मिले, तो सुरेंद्र प्र.सिन्हा को 332. इस तरह महज नौ वोटों से जीत तय हुई. वहीं सबसे अधिक वोटों से बरौली प्रखंड के सरेया नरेंद्र पैक्स में 880 वोटों से अध्यक्ष निर्वाचित हुए. अध्यक्ष रियाजुल आलम को 1090 वोट मिले, तो निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंटू गुप्ता को महज 210 वोट मिले. बैकुंठपुर प्रखंड के उसरी पैक्स में 462 वोटों से हार-जीत तय हुई, जहां अमर कुमार यादव को 682 मत मिले, तो रामाशंकर साह को 220 मत मिले. सबसे उतार-चढ़ाव वाला चुनाव तो खैराआजम पैक्स में था, जहां वोटिंग के दौरान दो प्रत्याशियों के बीच तना-तनी बनी रही. प्रशासन के अधिकारियों के पहल पर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया. यहां के सदस्यों ने अमरेंद्र किशोर त्रिवेदी को 408 वोटों से जीत का ताज पहनाया. अमरेंद्र किशोर त्रिवेदी को 545 वोट मिले, तो राकेश त्रिवेदी को 137 वोटों पर संतोष करना पड़ा. बरौली में वोटरों ने पुराने चेहरों पर ही जताया विश्वास बरौली. प्रखंड की कुल 14 पैक्स में हुए चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया. परिणाम आते ही कुछ चेहरों पर खुशी छलक पड़ी, तो कहीं चेहरे लटक गये. पक्ष में रिजल्ट आने वाले प्रत्याशियों के खेमे में अबीर-गुलाल उड़ते रहे तथा मिठाइयां बंटने का दौर शुरू हो गया. इस चुनाव की खास बात ये रही कि मतदाताओं ने अधिकतर पुराने चेहरों पर ही अपना विश्वास जताया. प्रखंड की कुल 14 पैक्स में नौ चेहरे पुराने ही रहे जबकि बाकी के पांच चेहरे नये हैं. चुनाव के बाद हाइस्कूल में देर शाम करीब सवा आठ बजे से मतगणना शुरू हो गयी और प्रत्याशियों के चेहरे पर मतों की गिनती के साथ भाव बनते-बिगड़ते रहे. मतगणना के लिए 13 टेबुल बनाये गये थे और प्रत्याशी अपने अभिकर्ताओं के साथ मतगणना की बारी का इंतजार करते रहे. मतगणना कहला पंचायत से शुरू होकर सुबह छह बजे तक चलती रही और सबसे अंत में सलेमपुर पूर्वी का परिणाम घोषित किया गया. बैकुंठपुर संवाददाता के अनुसार, पैक्स चुनाव का परिणाम सुबह होने से पहले घोषित हो गया. इस बार 10 पैक्स के वोटरों ने अध्यक्षों के सिर से ताज छीन लिया. नये प्रत्याशियों को अध्यक्ष का ताज सौंपा है. वहीं 12 पैक्स के अध्यक्षों ने अपना भरोसा कायम रखा है. प्रखंड की 22 पंचायतों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य पद का परिणाम आ गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि खैरा आजम पंचायत से अमरेंद्र किशोर त्रिवेदी विजयी घोषित किये गये. कतालपुर पंचायत से सकलदेव सिंह दूसरी बार अध्यक्ष बने. पैक्स में इस बार कलेवर बदलने की क्षमता भी होगी. नये जो लोग चुनकर आये हैं, उनके कंधे पर पंचायत की सहकारिता के जरिये विकास को गति मिलनी है. जिन पैक्स में अभी तक सहकारिता के क्षेत्र में काम नहीं हुए है, वहां बेहतर काम कर अपना भरोसा बनाने की चुनौती भी है. प्रखंड की दो पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्षों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने अपने कार्यालय में बुधवार को प्रमाणपत्र दिया. परसौनी पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह एवं आजवीनगर पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय राय निर्विरोध हुए थे. निर्वाचित अध्यक्ष जब अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में पहुंचे तो समर्थकों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है