21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पैक्स चुनाव में चार प्रखंडों के 138 बूथों पर आज वोट की ताकत दिखायेंगे मतदाता

Gopalganj News : जिले के चार प्रखंडों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव में वोटर 138 मतदान केंद्रों पर वोट की ताकत दिखायेंगे. भोरे, कटेया, विजयीपुर व पंचदेवरी प्रखंडों में डिस्पैच सेंटरों से बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स समेत अन्य सामग्री लेकर बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी वोट कराने को तैयार हैं.

गोपालगंज. जिले के चार प्रखंडों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव में वोटर 138 मतदान केंद्रों पर वोट की ताकत दिखायेंगे. भोरे, कटेया, विजयीपुर व पंचदेवरी प्रखंडों में डिस्पैच सेंटरों से बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स समेत अन्य सामग्री लेकर बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी वोट कराने को तैयार हैं. सुबह सात बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह है. मतदाता मतदान के शुरुआती समय में ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने को तैयार हैं. गंवई राजनीति का रंग मतदान केंद्रों के आसपास दिख रहा है.

यूपी की सीमा से सटे होने के कारण पैक्स चुनाव में भोरे में रहेगी विशेष चौकसी

भोरे / कटेया. भोरे में 14 पैक्स के लिए 45 बूथों पर शुक्रवार को मतदान होगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं भोरे में तीन बूथ अति संवेदनशील और सभी बूथों को संवेदनशील बनाया गया है. यूपी की सीमा से सटे होने के कारण यहां विशेष चौकसी बरती जा रही है. भोरे को एक सुपर जोन और दो जोन में बांटा गया है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री वितरित की गयी. जिसे लेकर सभी मतदान कर्मी संबंधित बूथों के लिए रवाना हो गये. वहीं 29 नवंबर को होने वाले मतदान में 28297 मतदाता कुल 140 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह सात बजे से मतदान का कार्य शुरू होगा, जो शाम के 4:30 तक चलेगा. बता दें कि भोरे के कोरेया और गोपालपुर में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जबकि बगहवां मिश्र पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. 14 पैक्स में चुनाव होना है, जहां अध्यक्ष पद के कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं कार्यकारिणी की बात करें, तो सामान्य कोटि से 58, एससी-एसटी से 17, अति पिछड़ा से 13 और पिछड़ा वर्ग से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी की सीमा से सटे होने के कारण बॉर्डर इलाके में विशेष चौकसी बरती जायेगी. यहां तीन बूथों को अति संवेदनशील जबकि 42 को संवेदनशील घोषित किया गया है. जिन बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, उनमें छठियांव, हरदिया और जगतौली शामिल हैं. उधर, विजयीपुर में पैक्स चुनाव कराने के लिए सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज से सभी मतदानकर्मियों को चुनाव सामान देकर गुरुवार को रवाना कर दिया गया है. शुक्रवार को विजयीपुर प्रखंड की 11 पैक्स में मतदान होगा. जिसके लिए 36 बूथ बनाये गये हैं. जहां करीब 20877 हजार मतदाता अध्यक्ष पद के 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मत देकर करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें