पंचदेवरी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. नवंबर-दिसंबर में पांच चरणों में चुनाव होना संभावित है. निर्वाचन प्राधिकार द्वारा संभावित तिथियों की घोषणा कर दिये जाने के बाद अब प्रशासनिक स्तर से हर पंचायत में चुनाव को लेकर समीक्षा शुरू कर दी गयी है. पंचदेवरी के बीसीओ विमलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल नौ पंचायतें हैं. इनमें मझवलिया को छोड़कर अन्य सभी पंचायतों में पैक्स चुनाव होगा. कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण मझवलिया में अभी चुनाव नहीं होगा. पैक्स चुनाव को लेकर लगभग सात सौ मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 29 बूथों पर मतदान कराया जायेगा. संबंधित बूथों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. किस बूथ पर क्या कमी है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. मतदान के दौरान चुनावकर्मियों व मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सारी संबंधित सुविधाएं बूथों पर उपलब्ध करायी जायेंगी. बीसीओ ने बताया कि प्रखंड की महुअवा पंचायत में चार, खालगांव में तीन, बनकटिया में पांच, भगवानपुर में पांच, सिकटिया में चार, मगहिया में तीन, कोइसा में तीन तथा समेरिया में दो बूथ बनाये गये हैं. मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी न रह जाये, इसके लिए मतदाताओं से दावा- आपत्ति ली जा रही है. इसके लिए संबंधित मतदाता को प्रपत्र चार भरकर कार्यालय में जमा करना होगा. 22 अक्तूबर तक ही दावा-आपत्ति ली जायेगी. इसके बाद पूर्ण रूप से सुधार कर 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है