बैकुंठपुर (गोपालगंज). बैकुंठपुर थाने के सोनवलिया गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों ने चौकीदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी़ मृत चौकीदार का नाम झमेंद्र राय है, जो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के स्व भगेलू राय के पुत्र थे. मंगलवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गयी. हत्या किस वजह से की गयी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस ने गहन जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने इस मामले की जांच करने के बाद अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया है. पुलिस के अनुसार सोमवार की रात चौकीदार गम्हारी गांव में वीरेंद्र राय के घर शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. रात के सन्नाटे में अपराधियों ने रास्ते में चौकीदार को घेर लिया और चाकू से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद चौकीदार की बाइक और मोबाइल को अपराधियों ने लूट लिया. वहीं, पुलिस जब जांच के लिए पहुंची, तो पास के काली मंदिर में ब्लड का धब्बा मिला. मंगलवार की सुबह एसपी अवधेश दीक्षित खुद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल के साथ डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलायी गयी. एसपी ने सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया. पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पुलिस की जांच को भटकाने के लिए ब्लड को काली मंदिर की दीवार पर लगा बलि देने का रूप दिया है. हत्या में शराब माफियाओं पर आशंका जतायी जा रही है, क्योेंकि झमेंद्र यादव ने हाल के दिनों में दियारा इलाके में शराब की बड़ी खेप पकड़वायी थी. एसपी का कहना है कि कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कही है. वारदात में शराब माफियाओं पर शक : चौकीदार झमेंद्र राय की चाकू मारकर हत्या कर अपराधियों ने पुलिस को खुले तौर पर चुनौती दी है. अपराधियों को पहले से पता था कि वीरेंद्र राय के यहां शादी समारोह में चौकीदार शामिल होंगे. लौटने के दौरान रास्ते में प्लानिंग कर हत्या की गयी. इसके बाद पुलिस को भटकाने के लिए काली मंदिर में ब्लड लगाया गया. मृत चौकीदार ने हाल के दिनों में कई शराब तस्करों को जेल भेजवाया था. मंगलवार को जांच करने पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल पर मृत चौकीदार की बाइक और मोबाइल नहीं मिली. परिजनों का कहना है कि रात के करीब एक बजे के आसपास सीसीटीवी में चौकीदार देखे गये हैं. सुबह के पांच बजे उनके मोबाइल पर फोन किया गया, तो रिंग हुआ, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. उजाला होते ही हत्या होने की खबर आ गयी. काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. एसपी अवधेश दीक्षित भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने क्राइम सीन तैयार कर घटना की बारीकी से जांच की. आसपास के इलाके में डॉग स्क्वॉयड टीम ने सघन तलाशी ली. जिस इलाके में हत्या की गयी व सुनसान इलाका है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस टेक्निकल टीम का भी सहारा ले रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर लिया जायेगा. एसपी ने गठित की एसआइटी, जल्द खुलासे का दावा : सोनवलिया गांव में चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या के बाद एसआइटी बनी है. एसआइटी में एसडीपीओ समेत कई थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है. पुलिस के अनुसार सोनवलिया में हत्या के बाद बांध के किनारे शव को फेंका गया था. पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है. एसपी ने कहा कि कांड के सफल खुलासे के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. टीम को जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विधायक ने परिजनों से की मुलाकात, हत्या की निंदा की : चौकीदार झमेंद्र राय की चाकू मारकर जघन्य तरीके से हत्या किये जाने की खबर मिलते ही मंलगवार की सुबह स्थानीय विधायक प्रेमशंकर यादव मौके पर पहुंच गये. विधायक ने घटनास्थल का जायजा लिया और एसपी से मामले में कार्रवाई के लिए बात की. विधायक ने मृतक चौकीदार के परिजनों से भी मिलकर घटना की निंदा की और दुख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना दिया. चौकीदार की हत्या में संदिग्धों से पुलिस का रही पूछताछ : चौकीदार की हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अधिकारिक सूत्रों की माने, तो कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में पुलिस हत्याकांड को लेकर जांच-पड़ताल करते हुए छापेमारी करने में जुटी हुई है. बैकुंठपुर शराब तस्करों का इलाका है, इसलिए पुलिस जेल से बाहर निकले शराब तस्करों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. अबतक की जांच में पुलिस को हत्याकांड से जुड़ी बिंदु पर कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है