उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव में छापेमारी कर फुलवरिया पुलिस ने उचकागांव पुलिस के सहयोग से कुख्यात विशाल सिंह की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया है. इसके बाद मामले में उचकागांव थाने में प्राथमिकी की गयी है. बताया जाता है कि जिले के कई आपराधिक घटनाओं के आरोपित मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव निवासी विशाल सिंह को फुलवरिया पुलिस ने बीते 30 नवंबर को न्यायालय के आदेश पर बथुआ बाजार के एक किराना व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में रिमांड पर लिया था.
सुरेश सिंह से हथियार खरीदता था विशाल
पूछताछ के क्रम में कुख्यात विशाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी सुरेश सिंह से अपराध करने के लिए हथियार खरीदता था. जिसे वह थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव निवासी शंभू सिंह के पास छिपा कर रखता था. दोनों आरोपित सहित 8 से 10 अन्य साथी उसके साथ अपराध की घटनाओं में शामिल रहते थे. इसके बाद फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के नेतृत्व में गठित टीम ने उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव स्थित शंभू सिंह के घर के समीप छापेमारी कर जमीन की खुदाई कर एक प्लास्टिक में छुपा कर रखे एक रिवाॅल्वर और तीन कारतूस को बरामद किया है, जिसे पुलिस ने जब्त करने के बाद मामले में उचकागांव थाने में प्राथमिकी की है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस विशाल सिंह के बयान के आधार पर आरोपित सुरेश सिंह और शंभू सिंह की अपराध की घटनाओं में संलिप्तता की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है