Gopalganj News : मौसम ने लोगों को कराया बसंत का एहसास, रात में सर्द हवाओं ने सताया

Gopalganj News : फरवरी के तीसरे दिन ने जिलावासियों के पसीने छुड़ा दिये. सुबह से लेकर देर रात तक ठंड का असर ही नहीं दिखा. दिन में 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक तापमान 25 से 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 16 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ हवा भी से रात का पारा गिरकर नौ डिग्री पर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:47 PM
an image

गोपालगंज. फरवरी के तीसरे दिन ने जिलावासियों के पसीने छुड़ा दिये. सुबह से लेकर देर रात तक ठंड का असर ही नहीं दिखा. दिन में 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक तापमान 25 से 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 16 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ हवा भी से रात का पारा गिरकर नौ डिग्री पर पहुंच गया.

सेहत को लेकर अलर्ट रहने की दी जा रही सलाह

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ऊपर 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 कम होकर 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी 37 से 87 फीसदी तक रही. दिन में लोगों को गरम कपड़े से बाहर आना पड़ा. अचानक मौसम बसंत का एहसास कराने लगा. सुबह से ही सूर्यदेव की किरणें धरती पर पड़ रही थीं. शाम होते ही पारा का गिरना शुरू हो गया, तो लोग कांप उठे. रात में पछुआ हवाओं ने लोगों को कंपाया. शादी-विवाह होने के कारण लोग देर रात तक शादी समारोह में घूमते मिले. कई लोगों को ठंड महसूस हुई. बदलते मौसम में सेहत को लेकर अलर्ट रहने की सलाह विशेषज्ञ दे रहे हैं.

फरवरी में तेजी से बढ़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि फरवरी में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. अब शीतलहर की भी कोई संभावना नहीं बन रही है. औसतन 75 दिनों में सर्दी के महीने में आठ दिन भी शीतलहर नहीं पड़ी. फरवरी के तीन दिनों के तापमान में इतना उछाल आया है. ये तापमान बताता है कि ये साल ज्यादा गर्म साबित होगा.

नवंबर से नहीं हुई बारिश, बढ़ रही चिंता

गोपालगंज में पिछले नवंबर महीने से बारिश नहीं हुई. चार बार ऐसा हुआ कि बादलों के कब्जे में होने के बाद भी दो-चार बूंदों को छोड़ दें, तो एक एमएम भी बारिश नहीं हुई. यह गंभीर चिंता का विषय है. गेहूं की फसल के लिए भी काफी चिंता है. फरवरी में न तो बारिश होने की उम्मीद है और न ही कोल्ड वेव की. कड़ाके वाली ठंड के दिन भी लद गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version