Gopalganj News : सुबह से सुहाना रहा मौसम, तो दोपहर से पड़ीं बौछारें, किसानों के चेहरे खिले
Gopalganj News : सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली उमस भरी गर्मी का मार झेल रहे लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत देने वाला रहा. मौसम का मिजाज बदला और सुबह से मौसम सुहाना हो गया, आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला. वहीं दोपहर से बारिश की बौछार पड़ने लगी.
गोपालगंज. सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली उमस भरी गर्मी का मार झेल रहे लोगों के लिए गुरुवार का दिन राहत देने वाला रहा. मौसम का मिजाज बदला और सुबह से मौसम सुहाना हो गया, आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला. वहीं दोपहर से बारिश की बौछार पड़ने लगी. शाम तक जिले के सभी इलाकों में बारिश हुई. इस बारिश से जहां लोगों को एक ओर भीषण गर्मी से निजात मिली, तो वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. बता दें कि गोपालगंज में पिछले दो सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही थी. इस गर्मी से जिले के लोग काफी परेशान थे. काफी उमस भी थी, जिससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी थी. धान समेत अन्य खरीफ फसलों की खेती करनेवाले किसानों को भी चिंता थी. अब मौसम बदलने से लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश का यलो अलर्ट जारी बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी. दिन का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आर्द्रता 94 प्रतिशत बतायी गयी. 31 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जतायी है. अगले चार दिन के लिए जिले के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों से बारिश के बीच घर से बाहर निकालने के वक्त सावधानी बरतने की अपील की गयी है. बारिश से जिले की किसानों को काफी फायदा होगा, कृषि वैज्ञानिकों को मानें, तो अभी से धान के फ्लावरिंग स्टेज तक पानी की बहुत जरूरत है. अगर इस बीच होने वाली बारिश खरीफ फसलों के लिए अमृत का काम करेगा. किसानों की सिंचाई में लगने खर्च की बचत होगी. बारिश आगे भी हुई, तो फसलों में जान लौट आयेगी. सितंबर में औसत वर्षा 222.80 एमएम बारिश की जरूरत था. कल तक महज 25.43 एमएम बारिश हुई थी. वहीं गुरुवार को जिले में 8.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है