Gopalganj News : जो भी मुकाम मिला, उसमें बेहतर करने का करें सच्चा व ईमानदार प्रयास

Gopalganj News : स्थानीय प्रखंड के बलेसरा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के अतिरिक्त एक सौ से अधिक पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:00 PM

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के बलेसरा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गोपालगंज में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. विद्यालय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के अतिरिक्त एक सौ से अधिक पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित हुए. ऐसे शिक्षक- शिक्षिकाएं जो किसी न किसी रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय में कभी न कभी अध्यापन करा चुके हैं, ऐसे सभी शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला के मार्गदर्शन में हुआ.

व्यक्ति के जीवन को बनाता है स्कूल

इस दौरान पूर्व प्राचार्य परमेश्वर मिश्रा ने कहा कि स्कूल व्यक्ति के जीवन को बनाता है. कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी मुकाम पर पहुंच जाये, वह अपने स्कूल को कभी नहीं भूलता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने विद्यार्थियों के साथ सभी के लिए अनुशासन को सबसे बड़ा बताया. उन्होंने कहा जिसको जो भी मुकाम मिला है, उसमें ही वे बेहतर करने का सच्चा और ईमानदार प्रयास करें. इसके लिए अनुशासन सबसे पहली शर्त है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा आज देश के कई उच्च पदों पर आसीन हैं. विद्यार्थियों की सफलता से स्कूल को गर्व महसूस होता है. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य डॉ. परमेश्वर मिश्र तथा अन्य लोगों ने दीप जला कर किया.

आयो जी शुभ दिन आयो पर भाव नृत्य पेश कर किया मंत्रमुग्ध

विद्यालय की छात्रा सलोनी, श्रृष्टि, श्रेया और रोली ने आयो जी शुभ दिन आयो स्वागत गीत पर भाव नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही अनुज कुमार, नीतीश कुमार, दीपांशु कुमार, श्रेयसी और सुकृति आदि छात्र–छात्राओं ने अलग अलग देश भक्ति और राधे-कृष्ण प्रेम लीलाओं पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर उप प्राचार्य पुष्पराज सिंह, रमा शंकर गुप्ता, संतोष चौरसिया सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version