22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : स्मैक के सफेद धुएं से थम रहीं युवाओं की सांसें, जा रही जान

Gopalganj News : जिले में धीमा जहर स्मैक का नशा तेजी से फैलने लगा है. अब शहर से गांव की तरफ यह नशा बढ़ रहा है. युवाओं को स्मैक का सफेद धुआं अपने आगोश में ले रहा, उनकी सांसों को घोंट रहा है.

गोपालगंज. जिले में धीमा जहर स्मैक का नशा तेजी से फैलने लगा है. अब शहर से गांव की तरफ यह नशा बढ़ रहा है. युवाओं को स्मैक का सफेद धुआं अपने आगोश में ले रहा, उनकी सांसों को घोंट रहा है. सैकड़ों युवकों को इसकी लत लग चुकी है. स्मैक की सप्लाइ क्षेत्र के ही लोग कर रहे हैं, जो हर रोज 200 से 500 के बीच पुड़िया बेच कर युवा पीढ़ी की सांसोंं में नशीली धुंआ घोल रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक युवा इसकी जद में आ रहें हैं. कई परिवार स्मैक के नशे की वजह से बर्बाद हो चुके हैं.

पिछले कुछ माह में पांच लोगों की जा चुकी है जान

पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों पर गौर करें, तो गोपालगंज के अलग-अलग इलाकों में स्मैक पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से चार युवाओं के शव को लावारिस हालत में बरामद किया, बाद में उनकी पहचान होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर नशे का अत्यधिक सेवन करने से मौत होने का खुलासा हुआ. हालांकि स्मैक के नशे में कई लोगों की जान जा चुकी है, जिसका खुलासा पुलिस की रिपोर्ट से हुआ.

चोरी छिपे पनप रहा स्मैक का धंधा

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कई ठिकानों पर स्मैक का धंधा चोरी-छिपे पनप रहा है. जहां 300 से 400 रुपये में सफेद धुएं की पुड़िया सहज ही मिल जा रही है. ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो, लेकिन आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी की मिलीभगत से ही यह कारोबार पैर पसार चुका है. हालांकि पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने नशे के काले कारोबार को लेकर सख्त रूप से कार्रवाई के लिए धंधेबाजों और उन्हें पनाह देनेवालों को हिदायत दी है.

क्या है स्मैक

स्मैक अफीम का एक परिष्कृत रूप है. एक किलोग्राम अफीम से महज 50 से 80 ग्राम स्मैक तैयार होती है. अफीम को चूने और एसिटेट एनहाइड्राइड नाम के रसायन के साथ मिलाकर उबालते हैं. इससे अफीम फट जाता है. बाद में गाढ़ा करके उबालने के बाद गाढ़े घोल को सूखा दिया जाता है. सूखने पर ये पाउडर स्मैक कहलाता है.

केस-1

मॉल की छत पर मिला था शव : नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित एक मॉल की छत पर बीते 11 जनवरी को युवक का शव मिला था. घटना के समय मृतक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार अत्यधिक नशे का सेवन करने से मौत की आशंका जतायी गयी. मृतक स्मैक पीने का आदि हो गया था. पहले भी कई बार वह बीमार हो चुका था.

केस-2

मकतब में मिला था युवक का शव : उचकागांव थाने के झीरवा स्थित मकतब विद्यालय में बीते 24 दिसंबर को 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला था. एसडीपीओ आनंद मोहन, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस ने जांच की. शव को सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक झीरवा गांव के शाह मोहम्मद के सबसे छोटे बेटे साबिर अली था. वह स्मैक पीने का आदि था और अत्यधिक नशे का डोज लेने से मौत हो गयी.

केस-3

चिराई घर के समीप मिला था शव : नगर थाने के चिराई घर के पास बीते साल 28 अगस्त को लावारिस हालत में युवक का शव जलकुंभी में मिला. अज्ञात मानकर पुलिस ने शव को दफना दिया. थावे थाने के रामचंद्रपुर के देवेंद्र सिंह का पुत्र विकास कुमार था. वह स्मैक पीने का आदी था, बाद में कपड़े से उसकी शिनाख्त हुई. नशे की हालत में पानी में डूब जाने से मौत हो गयी थी. कुछ लोगों पर हत्या करने का भी आरोप लगा था.

केस-4

मकान की छत से गिरने से हुई थी मौत : शहर के चुना गली मुहल्ले में एक दिसंबर 2023 को घटना हुई. यहां तीन मंजिली इमारत में चोरी करने घुसे स्मैकर ने पकड़े जाने के डर से छत से छलांग लगा दी, जिससे मौत हो गयी. मृतक नगर थाने के नोनिया टोली का निवासी दिलीप कुमार था. स्मैक पीने के लिए पहले खुद के घर में चोरी कर सामग्री बेची, उसके बाद दूसरे के घर में जाकर चोरी करने लगा था. स्मैक के नशे ने जिंदगी छीन ली.

नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान : एसपी

नशे के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है. हाल के दिनों में कई इलाकों से स्मैक, गांजा, चरस बरामद की गयी. नशे के धंधे में लिप्त लोगों को जेल भी भेजा गया है. नशामुक्त समाज बनाना पुलिस की प्राथमिकता है. समाज के लोगों को भी इसके लिए आगे आना होगा. नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग जरूरी है.

अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें