Gopalganj News : देश के नामचीन पहलवानों के अलावा नेपाल के पहलवानों ने दिखाये दांव-पेच
Gopalganj News : छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड के नरहवा शुक्ल बाजार में आयोजित दो दिवसीय बाबा दोना शुक्ल धाम कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन देश के नामचीन पहलवानों ने अपना दांव आजमाया.
कुचायकोट. छठ पूजा के अवसर पर प्रखंड के नरहवा शुक्ल बाजार में आयोजित दो दिवसीय बाबा दोना शुक्ल धाम कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन देश के नामचीन पहलवानों ने अपना दांव आजमाया. इस प्रतियोगिता में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ अयोध्या से आये नागेंद्र दास पहलवान ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया तथा वाहवाही लूटी. हाथरस के विक्की ने कानपुर के कासिम को पटखनी दी. जबकि कानपुर के आदिल ने कन्नौज के बादल को धूल चटायी. वहीं, भोरे के पहलवान दीपक साहनी का कन्नौज के सन्नी से मुकाबला बराबरी पर छूटा. तमकुही के शोभा ने बलिया के पंकज , गाजीपुर के मनोज ने बरेली के सुरेंद्र , अयोध्या के नागेंद्र दास ने हरियाणा के प्रदीप को हराकर विजय प्राप्त की. वहीं हरिद्वार के राहुल पांडेय ने राजस्थान के रोहित को, जम्मू के फैजल अली ने हरिद्वार के राजेश को, नेपाल के शंकर थापा ने देहरादून के मोनू को, पटना के शेर सिंह ने पंचदेवरी के रविकिशन को, पंजाब के बग्गा ने दिल्ली के मंजीत को , गाजीपुर के जितेंद्र ने बलिया के राजेश को और पंचदेवरी के सुमित ने सपहा के सुनील कुमार को पटखनी दी. इसके पहले जिला पर्षद् के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने मेला सह कुश्ती का फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा नेता सह पैक्स अध्यक्ष मार्कंडेय राय शर्मा, राजेश तिवारी सहित कई लोग थे. कमेंटेटर की भूमिका भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी व बुद्धेश्वर शुक्ला ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है