Gopalganj News : या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै…

Gopalganj News : शारदीय नवरात्र की अष्टमी को भक्तों ने महागौरी की पूजा श्रद्धा से की. मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा को पुष्प और प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद के लिए काफी संख्या में भक्त जुटे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:17 PM
an image

गोपालगंज. शारदीय नवरात्र की अष्टमी को भक्तों ने महागौरी की पूजा श्रद्धा से की. मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा को पुष्प और प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद के लिए काफी संख्या में भक्त जुटे. इस दौरान पूजा पंडाल और देवी मंदिरों में जय माता दी के जयकारे के साथ वैदिक मंत्र गूंजते रहे. इस दौरान पूजा पंडाल और देवी मंदिरों में जय माता दी के जयकारे के साथ भजन और या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः जैसे मंत्र गूंजते रहे. शहर के जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार देर शाम तक जुटी रही. इसके अलावा शहर के बने भव्य पंडालों में श्रद्धालुओं का रेला रहा. श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों में महागौरी माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान गांव व शहर भक्ति गीतों से गूंजते रहे. श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पंडालों में कई तरह से सजावट की गयी है. सड़कों पर रोशनी देखते ही बन रही है. वहीं, श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. मीरगंज, कुचायकोट, सासामुसा, बरौली, बैकुंठपुर, भोरे सहित प्रमुख बाजारों में देवी की प्रतिमा रख कर पूजा- अर्चना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version