Gopalganj News : शहर और गांव को स्वच्छ बनाने में आप भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें : डीडीसी
Gopalganj News : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के गोपालगंज क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के गोपालगंज क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीडीसी कुमार निशांत विवेक एवं एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, निदेशक डीआरडीए राकेश कुमार चौबे, गोपालगंज क्लब सचिव संजीव कुमार पिंकी द्वारा क्लब के सदस्य डॉ एलोरा नंदी, सुरेश कुमार सिंह, अधिवक्ता परवेज आलम, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, सलाम, डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार आर्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर विभिन्न खेल एवं कला विधाओं की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीडीसी एवं एसडीओ को सचिव प्रेस क्लब द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया. छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाने के पश्चात डीडीसी एवं एसडीओ द्वारा बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि एक दूसरे की जन भागीदारी से ही हम स्वच्छता सुनिश्चित कर सकते हैं. उनके द्वारा अपील की गयी कि पूरे जिलावासी इसमें सहयोग कर शहर एवं गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. स्कूली छात्रों के बीच हुई भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वच्छता पर आधारित भाषण में छात्रों ने अपने प्रतिभा का परचम लहरा दिया. छात्रों की भाषण प्रतियोगिता को काफी सराहा गया. वहीं दूसरी ओर, स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2024 तक चलाये जा रहे अभियान में प्रभावशाली जन भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में विभिन्न माध्यमों से लगातार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. गुरुवार से प्रारंभ की गई प्रतियोगिता में 29 सितंबर तक बैडमिंटन प्रतियोगिता, स्वच्छता विषय पर भाषण प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता और 28 सितंबर को वेस्ट तो आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इन सभी आयोजनों का मुख्य विषय स्वच्छता होगा. 29 सितंबर को विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है