Gopalganj News : विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के टोला सिपाया गांव में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, दबने से युवक की गयी जान
Gopalganj News : विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के टोला सिपाया गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक सिसवा यादव टोला गांव के छोटेलाल यादव का 20 वर्षीय पुत्र नंदजी यादव था.
सासामुसा. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के टोला सिपाया गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक सिसवा यादव टोला गांव के छोटेलाल यादव का 20 वर्षीय पुत्र नंदजी यादव था. बताया जाता है कि नंदजी यादव ट्रैक्टर लेकर जा रहा था. जैसे ही टोला सिपाया गांव में पहुंचा कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. इसमें दबकर उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
उधर, परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर बहला-फुसलाकर चाबी देकर नंदजी यादव से ट्रैक्टर भेजने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया. नंदजी यादव मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवक की मौत से सब गमगीन थे. जिला पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ जुगुलकिशोर गोंड, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, बबलू यादव, अवधेश यादव, ज्ञान यादव, उपेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, नंदकिशोर यादव, मनोज यादव सहित कई लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंच पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.
हमरा के छोड़ कहां गइल हो बबुआ…
युवक नंदजी यादव की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मां मालती देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. ””””अरे हमार बबुआ हमरा के छोड़ के तू कहां चल गइल, अब हम केकरा सहारे रहेब हो बबुआ…”””” यह कह कर मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. अन्य परिजनों के भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उनकी चीत्कार से गांव के लोग गमगीन थे. गांव में मातम पसरा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है