Gopalganj News : मीरगंज में देसी पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, दो साथी फरार
Gopalganj News : स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि मीरगंज थाने में तैनात पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार अपने सहयोगी गृहरक्षक अनिल राय और वीरेंद्र प्रसाद के साथ वाहन चेकिंग और गश्ती पर थे.
मीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि मीरगंज थाने में तैनात पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार अपने सहयोगी गृहरक्षक अनिल राय और वीरेंद्र प्रसाद के साथ वाहन चेकिंग और गश्ती पर थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि फतेहपुर में तीन युवक बाइक पर सवार हैं और उनके पास पिस्टल है.
पुलिस को देखते ही भागने लगे थे तीनों युवक
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौकीदारों के साथ फतेहपुर गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही पुलिस को देखा, तीन युवक भागने की कोशिश करने लगे. वहीं, पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो फरार हो गये. पकड़े गये युवक की पहचान फुलवरिया थाने के गणेश स्थान मांझा ऋषभ कुमार (19) के रूप में हुई. ऋषभ के पास से एक देसी पिस्टल और छह कारतूस बरामद किये गये.
डराने-धमकाने के लिए पिस्टल लेकर घूम रहे थे तीनों
ऋषभ ने पुलिस की पूछताछ में भागे हुए युवकों के संबंध में बताया कि मीरगंज के फतेहपुर गांव के अलगू साह के पुत्र प्रिंस कुमार का अपने गांव के फरहान नाम के व्यक्ति से झगड़ा था. उसी को डराने-धमकाने के लिए प्रिंस कुमार ने उसे फोन कर बुलाया था. वह आया, तो वहां प्रियांशु राय ने अपने पास रखी हुई पिस्टल निकाली और उसे दे दी. इसे वह लेकर प्रियांशु की बाइक से फतेहपुर पहुंचे और प्रिंस कुमार के बताये अनुसार फरहान के घर पर गये और फरहान को धमकी दे रहे थे, तो हल्ला सुन कर आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. तब तक पुलिस की गाड़ी आ गयी और भागने के प्रयास में वह पकड़ा गया. हालांकि प्रिंस कुमार व प्रियांशु फरार हो गये. दारोगा ने बताया कि फरार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है