गोपालगंज. गोपालपुर थाने के पचमवा गांव में युवक के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की ओर से प्रेमिका समेत पांच लाेगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हरूल्लाह मियां, मो. करीम मियां, रुस्तम मियां व प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद ही कांड में आगे कुछ बताने की बात कही है.
युवती को कर रहा था ब्लैकमेल
उधर, सदर एसडीपीओ प्रांजल ने पत्रकारों को बताया कि हत्याकांड के पीछे युवती का अपने साथ का आपत्तिजनक व अश्लील वीडियो गोविंद के द्वारा बनाया गया था. वह उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसको लेकर एक जनवरी को युवती के द्वारा कॉल कर बुलाया गया और हत्या कर शव को चंवर में फेंक दिया गया था. पुलिस को मृत गोविंद कुमार का मोबाइल भी मिला है, जिसकी जांच हो रही है. पुलिस के हाथों लव ट्राएंगल की साक्ष्य मिले हैं. इसकी पुख्ता जांच के बाद ही सच का खुलासा करने की बात अधिकारी कह रहे हैं.
लव ट्राएंगल में गाेविंद की हत्या कर रास्ते से हटाया
जानकार लोगों की माने तो पंचमवा गांव के गोविंद का पड़ाेस की युवती से पिछले कई वर्षों से संबंध था. इस बीच युवती की शादी हो गयी. शादी के बाद भी गोविंद उसे चाहता था. दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होती रहती थी. तीन माह पहले जब युवती अपने मायके आयी, तो गोविंद मिलने का कोशिश कर रहा था. वह गोविंद को इग्नोर कर रही थी. इस बीच युवती का संबंध दूसरे युवक से हो गया. दोनों ने मिलकर प्लान बनाकर एक जनवरी को हत्या कर देने की साजिश रच दी.आधी रात को आया था कॉल
आधी रात को मौत वाला कॉल युवक के पास आया था. पचमवा गांव के राजेंद्र साह का 18 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार गोंड एक जनवरी की रात युवक अपने बाबा व एक भाई के साथ बथान में सोया था. रात के 11:10 बजे प्रेमिका का फोन आया. वह शौच करने का की बात कह कर बथान से निकल गया. पहाड़पुर पचमवा गांव के चंवर में एक पोखर के पास उसका शव होने की जानकारी मिली. उसकी हत्या गला कपड़ा की रस्सी से कस कर हत्या करने के बाद फेंका गया था. उसका मोबाइल गायब था.गांव में घटना के बाद आक्रोश व भय का माहौल
पचमवा गांव में घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. भय है. घटना को लेकर लोग अपना जुबान खोलने को तैयार नहीं है. पुलिस गांव के माहौल पर भी नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है