Gopalganj News : पुलिस के मुखबिर का आरोप लगाकर युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती
Gopalganj News : बैकुंठपुर थाने के सिरसा मानपुर गांव में मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. आरोप है कि शराब तस्करी के बारे में पुलिस को सूचना देने के शक में गोली मारी गयी.
गोपालगंज. बैकुंठपुर थाने के सिरसा मानपुर गांव में मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. आरोप है कि शराब तस्करी के बारे में पुलिस को सूचना देने के शक में गोली मारी गयी. नाक के पास गोली लगने से युवक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान बैकुंठपुर थाने के सिरसा बिजुरपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह के रूप में की गयी.
मारपीट के दौरान की थी फायरिंग
जख्मी युवक का आरोप है कि बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने पांच दिन पहले शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की थी. पुलिस की छापेमारी में शराब तस्कर पकड़ा गया और शराब की बरामदगी भी हुई. आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद शराब तस्कर को हिमांशु के बारे में मुखबिर होने का शक हुआ और उसके साथ मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली नाक को जख्म पहुंचाते हुए बाहर निकल गयी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये.
पुलिस ने नहीं की गोली मारने के मामले की पुष्टि
आसपास के लोगों की मदद से जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से रेफर किये जाने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. हालांकि पुलिस की ओर इस गोली मारने के मामले में पुष्टि नहीं की गयी है. गोपालगंज पुलिस की ओर से मामले में किसी तरह का बयान समाचार लिखे जाने तक नहीं आया था. उधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सदर अस्पताल में जख्मी युवक के परिजनों के अलावा सगे-संबंधी पहुंचे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है