केके पाठक के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी, लापरवाही बरतने वालों पर गिर सकती है गाज

केके पाठक के निर्देश के बाद डीपीओ ने सभी बीइओ के साथ की बैठक कर उन्हें निर्देश दिया कि स्कूलों में कंप्यूटर लैब की नियमित जांच करें और इ-शिक्षा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करें

By Anand Shekhar | May 3, 2024 6:20 PM
an image

गोपालगंज. बिहार की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विद्यालय निरीक्षण की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करने के बाद अब गोपालगंज जिला शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने तत्काल कदम उठाते हुए विद्यालयों के निरीक्षण में लगे पदाधिकारी व कर्मियों को सख्त निर्देश जारी किया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

इ- शिक्षा पोर्टल पर जांच रिपोर्ट करनी होगी अपलोड

केके पाठक द्वारा नाराजगी व्यक्त करने के बाद सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रंजीत पासवान ने गुरुवार (2 मई) को सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा बीपीएम के साथ एक बैठक की. जहां डीपीओ ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उन्हें आवंटित शत-प्रतिशत स्कूलों का प्रतिदिन निरीक्षण करना होगा. इसके साथ ही प्रतिदिन की जांच रिपोर्ट को इ- शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. जिससे निरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही तय होगी.

कंप्यूटर लैब की जांच अनिवार्य

रंजीत पासवान ने अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण करने के दौरान कंप्यूटर लैब की अनिवार्य और नियमित जांच करें और लैब की कार्यक्षमता और विद्यार्थियों की उपलब्धता पर विभाग को नियमित रिपोर्ट भी दें. इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारी या कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और उनके वेतन में कटौती की जाएगी.

मिशन दक्ष पर भी हुई चर्चा

डीपीओ ने मिशन दक्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि 15 मई को मिशन दक्ष के तहत चल रही कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्रों की परीक्षा होनी है. ऐसे में प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों अपने छात्रों को पूरी तरीके से परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए अपनी ओर से निर्देश दें और उन्हें प्रोतशाहित करें. साथ ही छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन दें. इस परीक्षा में शिक्षकों पर भी काफी दवाब होगा क्योंकि परीक्षा में परिणाम बेहतर नहीं होने पर शिक्षकों पर भी कार्रवाई होगी.

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से मांझा तथा थावे के बीइओ राजेश कुमार झा, कुचायकोट तथा सदर के बीइओ अशोक कुमार सिंह, कटेया के बीइओ पुनीता कुमारी, मांझा बीपीएम कुमार सौरभ, हथुआ बीपीएम धीरज सिंह, थावे बीपीएम बबलू कुमार, फुलवरिया बीपीएम चंद्रमणि बैठा मौजूद थे.

Also Read : केके पाठक की सख्त कार्रवाई, सभी जिलों के DEO-DPO का रोका वेतन, जानें पूरा मामला

Exit mobile version