सिधवलिया. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को गोपालगंज के गोविंद दास हाइस्कूल मैदान चुनावी जनसभा की. महागठबंधन समर्थित वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पासवान के लिए वोट मांगा. जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तन उधर है, मन इधर है. चुनाव बाद फिर क्या होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जायेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने तक साथ रहें, लेकिन चाचा नीतीश कुमार ही पलट गये. महागठबंधन की सरकार में पांच लाख युवकों को नौकरी मिली, गोपालगंज को मेडिकल कॉलेज भी मिला. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और उन्हें सबसे बड़ा झूठा बताते हुए कहा कि वो सिर्फ कहते हैं भाइयों-बहनों, मोदी आयेगा, तो अच्छे दिन आएंगे, काला धन लायेंगे, प्रत्येक के खाते में पंद्रह लाख भेजेंगे. लेकिन 10 वर्ष में सिर्फ जुमलेबाजी ही की. अब उनका नारा बदल गया. अब सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करके जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमने 17 महीने की सरकार में पांच लाख सरकारी नौकरियां दीं. विकास मित्र, टोला सेवक, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी, शिक्षा मित्र के मानदेय को दोगुना किया. गोपालगंज में सौ बेड का मेडिकल दिया. थावे मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. झझवा में ट्राॅमा सेंटर दिया. उन्होंने कहा कि यहां के सांसद ने पांच साल में क्या किया. बदल रहे मौसम पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो मौसम भी बदल रहा है, सरकार बदलना तो जरूरी है. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी, तो एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे, गैस सिलिंडर का दाम पांच सौ करेंगे, दो सौ यूनिट बिजली नि:शुल्क देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है