बिहार में ही सभी को रोजगार देने की सरकार कर रही है व्यवस्था: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में प्रवासी श्रमिकों से कहा है कि बिहार में ही सभी को रोजगार देने की व्यवस्था सरकार कर रही है. बिहार में कोई भूख से नहीं मरता है

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 11:24 PM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में प्रवासी श्रमिकों से कहा है कि बिहार में ही सभी को रोजगार देने की व्यवस्था सरकार कर रही है. बिहार में कोई भूख से नहीं मरता है. यह बातें उन्होंने आठ जिलों के 16 क्वारेंटिन सेंटरों पर प्रवासी श्रमिकों से बातचीत में कहीं. इनमें भागलपुर, बांका, कटिहार, जमुई, बक्सर, जहानाबाद, अरवल और मुंगेर जिलों के क्वारेंटिन सेंटर शामिल हैं. बातचीत में प्रवासी श्रमिकों ने बिहार में ही काम दिलाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया.

भागलपुर :वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने भागलपुर के माउंट लिट्रा जी स्कूल, जगदीशपुर केंद्र पर राजस्थान के भिवाड़ी से आयी प्रवासी महिला से पूछा कि वो कब आयीं, वहां क्या करती थीं? प्रवासी महिला ने बताया कि वो भागलपुर से ही ट्रेड स्पेशिफिक हार्डवेयर का ट्रेनिंग करके वहां गयी थी. वहां स्पीडोमीटर बनाने का काम करती थी. उन्होंने कहा कि बिहार में ही रहेंगे और यहीं काम करेंगे.

बांका :बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बांका जिले के बीएन सिंह कॉलेज, भुसिया, राजौन केंद्र पर 10 मई को नांदेड़ महाराष्ट्र से आये चंदन कुमार ने बताया कि वे होटल में काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से वहां काफी दिक्कत हुई और प्राइवेट गाड़ी से आये हैं.

कटिहार:वहीं, कटिहार जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,कुरसेला केंद्र पर 10 मई को दिल्ली से आये प्रवासी श्रमिक ने मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया कि वे वहां रहकर स्टिचिंग का काम करते थे. यहां काम मिल जाए, बिहार में ही रहना चाहते हैं.

जमुई :जमुई जिले के आइटी केंद्र, सिकंदरा केंद्र पर 23 मई को कोलकाता से आये प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वह 25 वर्षों से वहां चप्पल की फैक्टरी में काम करते थे. उन्हें राज्य सरकार के द्वारा विकलांग पेंशन की राशि मिलने से काफी राहत हो रही है.

बक्सर :बक्सर जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल, बक्सर केंद्र पर हैदराबाद में काम करने वाले प्रवासी श्रमिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह 11 मई को यहां लौटे हैं. वह हैदराबाद के सीमेंट प्लांट में काम करते थे, लेकिन अब यहीं रहकर काम करना चाहते हैं.

जहानाबाद:जहानाबाद जिले के मां कमला चंद्रिका बीएड कॉलेज, नवरु केंद्र पर बेंगलुरु से आये दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे वहां रेडिमेड गारमेंट्स की कंपनी में काम करते थे. वे यहीं से ट्रेनिंग करके गये थे.

मुंगेर :मुंगेर जिले के डॉ आंबेडकर रेसिडेंसियल गर्ल्स हाइस्कूल केंद्र पर गुड़गांव से 21 मई को आये प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वो वहां एक्वागार्ड वाटर कंपनी में पांच वर्षों से काम करते थे. अब यहीं काम करने का मौका दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version