तीन केंद्रों पर शुरू हुई स्नातक की परीक्षा, पहले ही दिन 22 नकलची हुए निष्कासित
गुरुवार से जिले के तीन केंद्रों पर स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन दो केंद्रों से 22 नकलची पकड़े गये, जिन्हें तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
गोपालगंज. गुरुवार से जिले के तीन केंद्रों पर स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन दो केंद्रों से 22 नकलची पकड़े गये, जिन्हें तत्काल परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. पहले ही दिन इतनी बड़ी संख्या में निष्कासन से सभी केंद्रों पर हड़कंप मच गया. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से इस बार फ्लाइंग स्क्वायड का गठन नहीं किया गया है. इसकी जगह पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जिनके नेतृत्व में निष्कासन की कार्रवाई हुई. शहर के महेंद्र महिला कॉलेज से पहली पाली में चार तथा दूसरी पाली में आठ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में दोनों पालियों में 10 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. पहले दिन सभी विषयों के मेजर कोर्स की परीक्षा हुई. पहली पाली में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जूलोजी, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स की परीक्षा हुई, तो दूसरी पाली में का मेजर काेर्स भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, सोशियोलॉजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, भोजपुरी, अंग्रेजी, संगीत, एआइएच एंड सी, एलएसडब्लू की परीक्षा ली गयी. पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में भूगोल के परीक्षार्थियों को प्रश्न कठिन लगे. बाकी विषयों के प्रश्नों को छात्रों ने आसान बताया. परीक्षा देकर निकले अधिकतर परीक्षार्थियों ने बेहतर लिखने की बात कही. विवि के निर्देश पर परीक्षा में काफी सख्ती बरती गयी. सेंटर के गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों की विधिवत जांच की गयी. इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. अंदर भी वीक्षकों ने सख्ती बरती. परीक्षार्थियों के निष्कासन से वीक्षक और छात्र और भी अलर्ट हो गये. शुक्रवार को दोनों पालियों में माइनर कोर्स की परीक्षा होगी. पहली पाली में ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषयों परीक्षा होगी. शहर के कमला राय कॉलेज में बने सेंटर पर पहली पाली में 711 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 694 उपस्थित तथा 17 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में आवंटित 960 परीक्षार्थियों में से 944 उपस्थित 16 अनुपस्थित रहे. वहीं महेंद्र महिला कॉलेज में पहली पाली में 746 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 730 उपस्थित, 12 अनुपस्थित तथा चार को निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में आवंटित 789 परीक्षार्थियों में से 769 उपस्थित, 12 अनुपस्थित तथा आठ को निष्कासित किया गया. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में पार्ट वन के परीक्षा के पहले दिन 10 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित हुए हैं. प्रथम पाली में 234 परीक्षार्थियों में 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 493 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 10 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रो. डाॅ पंकज कुमार थे. उक्त जानकारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डाॅ महेश चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है