सत्संग में जा रहे दादा-दादी और पोती को ट्रक ने कुचला, पोती की गयी जान
बेकाबू ट्रक ने सत्संग में जा रहे दादा-दादी और पोती को कुचल दिया. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोड़ पर एनएच-27 हुए इस हादसे में पोती की मौके पर मौत हो गयी.
गोपालगंज. बेकाबू ट्रक ने सत्संग में जा रहे दादा-दादी और पोती को कुचल दिया. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोड़ पर एनएच-27 हुए इस हादसे में पोती की मौके पर मौत हो गयी. वही घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बच्ची की पहचान रिया कुमारी के रूप में हुई, जो जादोपुर थाना क्षेत्र के जगीरी टोला निवासी अनिल साह की 12 वर्षीया पुत्री थी. वहीं, जख्मी मजिस्टर साह और उनकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने मजिस्टर साह की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. वहीं, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि तीनों लोग एक स्कूटर से रविवार को कोन्हवा मोड़ के पास सत्संग सुनने के लिए जा रहे थे. हजियापुर मोड़ के पास एनएच-27 पार करने के दौरान तेज रफ्तार में आये नगालैंड नंबर के ट्रक ने ठोकर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से तीनों हादसे के शिकार हो गये. आसपास के लोगों की मदद से बुजुर्ग दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि किशोरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद सूचना मिलने पर डायल-112 और नगर थाने की पुलिस पहुंची और एनएच-27 पर वाहनों का परिचालन चालू करा दिया. शहर से होकर गुजरनेवाले निमार्णाधीन एनएच-27 का बंजारी मोड़ और हजियापुर डेंजर प्वाइंट है. यहां हर महीने लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे और उनकी जान जा रही है. दोनों जगहों पर एनएचएआइ या परिवहन विभाग की ओर से दुर्घटना रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी यह मामला नहीं उठता. लोगों का कहना है कि निमार्णाधीन हाइवे के दोनों मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती या ट्रॉली लगाकर वाहनों को धीमी गति से इंट्री कराने पर हादसा कम हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है