पूजा करने गयी दादी को खोजने गये पोते का तालाब में मिला शव

माधाेपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चा पिपरा गांव के जगदीश कुमार उर्फ ठेकेदार का 11 वर्षीय बेटा अनूप कुमार है.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:09 PM

बरौली. माधाेपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के एक बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चा पिपरा गांव के जगदीश कुमार उर्फ ठेकेदार का 11 वर्षीय बेटा अनूप कुमार है. अनूप कुमार महम्मदपुर जद्दी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था. घटना के बारे में बताया गया है कि गुरुवार की शाम उसकी दादी पूजा करने के लिए मंदिर में गयी थी. दादी को जब देर हो गयी, तो अनूप उन्हें बुलाने मंदिर पर गया. इधर, दादी पूजा करके घर आ गयीं और अनूप नहीं आया, तो परिजनों को चिंता हुई. परिजन अनूप को तलाश करने लगे, लेकिन वह नहीं मिला. किसी अनहोनी की आशंका में परिजन तथा ग्रामीणों ने पोखरे में उतर कर तलाशी ली, तो अनूप का शव मिला. अनूप की मौत के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि शाम होने के कारण पोखरे के करीब से गुजरते हुए उसका पैर फिसल गया होगा, और वह गहरे पानी में जाकर डूब गया होगा. ग्रामीणों ने अनूप के मौत की सूचना तत्काल माधोपुर थाने को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में अनूप का अंतिम संस्कार कर दिया. अनूप की मौत से पिपरा गांव में चीख-चीत्कार मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version