दूसरी सोमवारी पर मंदिराें के कपाट खुलते ही गूंजा हर हर महादेव

सावन की दूसरी सोमवारी को शहर से लेकर गांव तक लोग महादेव के भक्ति में लीन हो गये. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:58 PM

गोपालगंज. सावन की दूसरी सोमवारी को शहर से लेकर गांव तक लोग महादेव के भक्ति में लीन हो गये. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार के दिन सुबह से ही भक्तों की जुबां पर हर हर महादेव और भोले बाबा का जयकारा तथा हाथों में गंगा जल, बेलपत्र, भांग, धतूरे का फूल लेकर श्रद्धालु शिवालयों की ओर चल पड़े. शहरी इलाके में शिवालयों के आसपास मेले का नजारा बन गया था. श्रद्धालुओं के हर हर महादेव तथा ओम नमः शिवाय के जय घोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. शहर के जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव का कपाट खुलने के साथ ही जलाभिषेक के लिए सुबह पांच बजे से भक्तों की भीड़ देखी गयी, तो जादोपुर रोड में स्थित शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का कतार लगी रही. हर-हर महादेव के नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. उसी पुलिस लाइन, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. बंजारी, बसडीला, मशानथाना में महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतार दिखी. इस दौरान भक्तों को कोई कष्ट न हो, इसका भरपूर ध्यान रखा गया. लाइन रुकने पर दूसरी लाइन की व्यवस्था कर दी जा रही थी. मंदिर में प्रवेश करने पर महिलाओं की लाइन अलग कर दी जा रही थी. शिवभक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग व गाय के दूध से शिवलिंग को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव की नारे से गूंज उठा. वहीं जिले के अन्य शिवालयों में भी शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. सभी शिवालयों में सोमवार के दिन जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा. थावे संवाददाता के अनुसार बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दर्शन के लिए सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोगों ने कतार में लगकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. हजारों की संख्या में बाबा की नगरी देवघर जाने वाले कांवरियों ने भी मां की पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना करने के बाद शिव भक्त देवघर के लिए रवाना हो गये. कांवरियों की लंबी कतार लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version