13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल पांडेय हत्याकांड में सुनवाई पूरी, आज आ सकता है फैसला

चर्चित छात्र अटल पांडेय हत्याकांड में बुधवार को गवाही पूरी हो गयी. गुरुवार को कोर्ट का फैसला आ सकता है. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर इस कांड का स्पीडी ट्रायल एडीजे -10 मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट में छह जून से चल रहा था.

गोपालगंज. चर्चित छात्र अटल पांडेय हत्याकांड में बुधवार को गवाही पूरी हो गयी. गुरुवार को कोर्ट का फैसला आ सकता है. पटना हाइकोर्ट के आदेश पर इस कांड का स्पीडी ट्रायल एडीजे -10 मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट में छह जून से चल रहा था. इस कांड में छह जून बुधवार से प्रतिदिन सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने प्रति गवाह के हिसाब से तीन-तीन हजार का कॉस्ट जमा करने का आदेश दिया. उसके बाद अभियोजन पक्ष ने गवाहों को हैदराबाद व दिल्ली से बुला कर गवाही कराया. उसके बाद बचाव पक्ष की ओर से भी साक्ष्यों की प्रतिदिन की सुनवाई हुई. इस कांड में भाकपा माले नेता व भोरे विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रहे जितेंद्र पासवान भी अभियुक्त हैं. अटल पांडेय हत्याकांड में माले की संलिप्तता आने के बाद विजयीपुर ही नहीं, पूरे इलाके में दहशत और खौफ का माहौल उत्पन्न हो गया था. पटना हाइकोर्ट ने इस कांड में आपराधिक विविध वाद संख्या-18053/2024 में सुनवाई के बाद -26 अप्रैल को विचारण न्यायालय को छह माह के अंदर वाद निस्तारण का आदेश दिया था. हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप एडीजे -10 के कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर अब सुनवाई पूरी हो गयी है. मालूम हो कि इस घटना में माले नेता जितेंद्र पासवान सहित 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं नौ लोगों ने कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं इस मामले में प्रभु खरवार एवं बबई खरवार, संजय यादव, अनिल यादव एवं अशोक यादव आज भी फरार चल रहे हैं. इनकी फरारी के कारण पिछले सप्ताह प्रभु खरवार एवं बबई खरवार दोनों के घरों की कुर्की-जब्ती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें