संवाददाता, गोपालगंज मौसम विभाग के हीटवेव अलर्ट का असर रोज अधिक दिखने लगा है. शुक्रवार को पिछले दिनों की तुलना में धूप तीखी रही और तेज गर्म हवा भी चलती रहीं. इस वजह से दिन के साथ रात में भी मौसम गर्म बना रहा. सुबह से ही गर्म हवा चलने लगी. दोपहर को तापमान बढ़ता गया. आसमान से आग बरस रही थी. शहर के सडक़ों मेें सन्नाटा पसरा रहा. पारा 44 पर पहुंचते ही लाचार दिखे लोग शुक्रवार की दोपहर में पारा औसत से 4.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 44.2 डिग्री पर पहुंच गया. जबकि रात का पारा 28.9 डिग्री दर्ज किया गया. दिन भर गर्म पछुआ हवा 33.8 किमी के रफ्तार से चलती रही. अभी चार दिनों तक हीटवेव का अलर्ट मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम में बदलाव से अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार है. पछुआ हवाओं के साथ लू के चलने के कारण विभाग की ओर से हाइअलर्ट किया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि हीटवेव का असर अभी बना रहेगा. अगले तीन-चार दिन तक मौसम में राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. लू की चपेट में आने से नौ लोग हुए पीड़ित बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को लू की चपेट में आने से नौ लोग पीड़ित हो गए. मेडिकल ऑफिसर डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि पीड़ित लोगों में दस्त उल्टी तेज व बुखार के लक्षण हैं. पीड़ित लोगों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है