सीवान में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उचकागांव व मीरगंज में हाइ अलर्ट
उचकागांव : सीमावर्ती सीवान जिले में एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसको लेकर प्रशासन ने उचकागांव व मीरगंज में हाइ अलर्ट कर दिया है. सीवान जिले से सटे दर्जनभर गांवों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. इन गांवों में लॉकडाउन […]
उचकागांव : सीमावर्ती सीवान जिले में एक ही परिवार के नौ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. इसको लेकर प्रशासन ने उचकागांव व मीरगंज में हाइ अलर्ट कर दिया है. सीवान जिले से सटे दर्जनभर गांवों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. इन गांवों में लॉकडाउन के पालन के लिए मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ साथ ही मेडिकल टीम को लगाकर उन लोगों की पहचान करायी जा रही है जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. सीवान की सीमा से सटे छाप, बरइपट्टी, जिगना बजरंग बाजार, बदरजीमी, मटिहानी माधो आदि स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है.
मीरगंज शहर को भी हाइ अलर्ट मोड में रखा गया है. सीवान जिले से मीरगंज आने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है. एनएच 931 को छाप के समीप ड्रॉप गेट बना कर अवरूद्ध कर दिया गया है. इस सड़क को इमरजेंसी में ही इसको खोला जा रहा है. इसके साथ ही बड़हरिया-मीरगंज मुख्य सड़क, सियाड़ी-मीरगंज सड़क, अवराईं-जिगना मार्ग को भी सील किया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध सीमा में प्रवेश नहीं कर सके.
हथुआ एसडीओ अनिल कुमार रमण, उचकागांव बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ रामवचन राम, थानाध्यक्ष किरण शंकर, मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार आदि पुलिस बलों के साथ दौरा कर स्थिति का मुअायना कर रहे हैं. गुरुवार को लॉकडाउन के दौरान रहा सन्नाटा : सीवान में अधिक मरीज के मिलने के बाद मीरगंज शहर में प्रशासन ने कड़े रूख अख्तियार किये हैं. लॉकडाउन के कड़ाई से पालन के लिए प्रशासन का काफिला सड़कों पर उतरा. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वह घर में ही रहें. इस दौरान बाहर घूम रहे कुछ युवकों के साथ पुलिस ने सख्ती भी दिखायी. हालांकि इस बीच जरूरी सामान की दुकानें खुली रहीं. शहर की मुख्य सड़क पर पूरी तरह खामोशी दिखी.अनिल कुमार रमण, एसडीओ, हथुआ