Gopalganj News : गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा कल, डीएम-एसपी ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा, पुलिस अलर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की.

By ALOK KUMAR | March 28, 2025 10:33 PM

गोपालगंज. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की. जनसभा 30 मार्च, रविवार को सुबह 11 बजे बंजारी स्थित निर्माणाधीन पुलिस लाइन में होगी, जहां हेलिपैड कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया है. जनसभा स्थल को चारों ओर से पुलिस छावनी में तब्दील किया जायेगा, ताकि सुरक्षा के हर पहलू को ध्यान में रखा जा सके. मंच पर सीमित लोग ही अमित शाह के साथ रहेंगे, जिनकी सूची गृह मंत्री की सुरक्षा टीम के पास भेजी गयी है. इस दौरान डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी अवधेश दीक्षित ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके. इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था और वीआइपी इंट्री के बारे में भी जानकारी ली गयी. एसपी ने मंच से लेकर हेलिपैड और पुलिस लाइन के मैदान में सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता बनाने की बात कही, ताकि जनसभा में उपस्थित हर व्यक्ति को पूरी सुरक्षा मिले. जनसभा स्थल पर पहुंचनेवाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी, उसके बाद उन्हें मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. मौके पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम, सदर एडीएम, एसडीपीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम और एसपी ने अधिकारियों को सुरक्षा की सभी पहलुओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि अमित शाह की जनसभा बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक आयोजित हो सके. वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने भी अमित शाह की जनसभा को लेकर निगरानी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है