कोरोना को लेकर प्रखंड में घर-घर सर्वेक्षण शुरू

बरौली : प्रखंड के सभी घरों तक कोरोना सर्वेक्षण करने के लिए टीम बनायी गयी है, जिसमें आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका को शामिल किया गया है. दो सदस्यीय टीम हर घर तक जा रही है तथा गृहस्वामी से जानकारी लेकर नोट कर रही है. यह टीम प्रत्येक घर में बाहर से आये लोगों तथा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2020 2:23 AM

बरौली : प्रखंड के सभी घरों तक कोरोना सर्वेक्षण करने के लिए टीम बनायी गयी है, जिसमें आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका को शामिल किया गया है. दो सदस्यीय टीम हर घर तक जा रही है तथा गृहस्वामी से जानकारी लेकर नोट कर रही है. यह टीम प्रत्येक घर में बाहर से आये लोगों तथा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री को जान रही है और पूरे परिवार में किसी को खांसी, सर्दी-जुकाम तथा बुखार आदि होने की जानकारी भी ले रही है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय पासवान ने बताया कि पूरे प्रखंड में हर घर तक जाने के लिए 101 टीमें बनायी गयी हैं, जिसमें दो-दो लोग शामिल हैं. इनकी देखरेख के लिए 36 सुपरवाइजर 10 आशा फैसिलेटर तथा इन सभी की देखरेख के लिए बीसीएम सहित चार सदस्यों की कोर कमेटी बनायी गयी है.

सर्वेक्षण के बाद चिह्नित लोगों को क्वारंटिन किया जायेगा. वैसे, इन 101 टीमों में अधिकतर जगह आंगनबाड़ी सेविकाएं नहीं देखी गयीं और किसी तरह आशा से अकेले ही सर्वेक्षण कार्य कराया गया. इस बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि डीपीएम से बात हुई है और अब कोई अवरोध नहीं है, सेविकाएं भी इस कार्य में लग जायेंगी

Next Article

Exit mobile version