प्रधानमंत्री जनधन योजना की राशि के लिए जान की लगा रहे बाजी
गोपालगंज : प्रधानमंत्री जनधन खाते में डाले गये रुपयों को निकालने के लिए ग्राहकों की भीड़ शहर के विभिन्न बैंकों व सीएसपी केंद्रों पर पहुंच रही हैं. लोगों को कोरोना की महामारी की कोई परवाह भी नहीं है. कैश निकालने के चक्कर में जान की कोई परवाह नहीं दिख रही. सोमवार को प्रभात खबर की […]
गोपालगंज : प्रधानमंत्री जनधन खाते में डाले गये रुपयों को निकालने के लिए ग्राहकों की भीड़ शहर के विभिन्न बैंकों व सीएसपी केंद्रों पर पहुंच रही हैं. लोगों को कोरोना की महामारी की कोई परवाह भी नहीं है. कैश निकालने के चक्कर में जान की कोई परवाह नहीं दिख रही. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर के कई बैंकों में जो स्थिति देखी वह काफी भयावह थी. इससे कोरोना की इस महामारी की जंग को नहीं रोका जा सकता. लॉकडाउन कर जिले को सील कर प्रशासन की ओर से पूरी तरह से सख्ती पर भी यह भीड़ पानी फेर रही है. कोरोना की महामारी का तनिक भी इनमें भय नहीं है. चिलचिलाती धूप में खड़ी विशुनपुर की रमावती देवी ने बताया कि सब काम बंद है तो क्या करें. घर चलाने के लिए पैसे कहां से लाऊं. बगल में भितभेरवा की कलावती देवी ने कहा कि जब पेट भरल रही तबे कोरोना से लड़ल जायी. कुछ इसी तरह की बातों के बीच ग्राहकों की कतार बढ़ती जा रही थी.बेवजह भीड़ न लगाएंस्टेट बैंक एडीबी के शाखा प्रबंधक बैंकों की ओर से लगातार ग्राहकों से आग्रह कर रहे थे कि वह शारीरिक दूरी रखते हुए बैंकों में लेनदेन करें. बेवजह भीड़ न लगाएं. एक अप्रैल से विभिन्न योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकार सहायता राशि भेज रही है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रही है. सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि,पीएफ रिलीफ फंड और अन्य योजनाओं के तहत लोगों को सरकार मदद कर रही है. रुपये के लिए आपाधापी न मचाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रपये की निकासी करें.
तीन माह तक मिलेगा धनप्रधानमंत्री द्वारा महिला जनधन खातों में 500 रुपये अगले तीन माह तक होगा.इस कारण बैंक में अत्यधिक भीड़ लग रही थी. इसे रोकने के लिए शुक्रवार से नई व्यवस्था बनायी गयी. इसमें बचत खाता संख्या की अंतिम संख्या (इकाई संख्या) के ग्राहकों के लिए शाखा या बैंक मित्र पॉइंट से धन निकालने के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है.522 सीएसपी पर भी भीड़जिले के लगभग 522 सीएसपी(ग्राहक सेवा केंद्रों)को इस काम के लिए लगाया गया है. सभी सीएसपी से भी यह राशि देने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, वहां तो स्थिति और भी बेकाबू हो रही. भीड़ को रोक पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. बचाव की ये है तैयारीकोरोना वायरस से बचने के लिए सभी बैंक मित्रों को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर की उचित व्यवस्था के लिए अलग से फंड की व्यवस्था संबंधित संस्था द्वारा की गयी है.सभी को पैसे मिलेंगेजिले के अग्रणी सेंट्रल बैंक के एलडीएम विकास कुमार ने कहना है कि सभी ग्राहक बैकों में बिना भीड़ लगाए और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पैसे निकाले. सभी को पैसे मिलेंगे.घबराने की जरूरत नहीं है.
महिलाओं के जनधन खाते में पांच-पांच सौ की पहली किस्त भेजी गयी है. इसे निकालने के लिए बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें लग रही हैं. महिलाएं व अन्य लोग सीएसपी केन्द्रों पर भीड़ लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा. सोमवार को ग्राहक सेवा केन्द्रों पर कई पुरुष भी जनधन के खाते से राशि निकालने को पहुंच गये थे.
भोरे प्रखंड के विभिन्न बैंकों की शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका हमेशा बनी रह रही है. प्रखंड में कुल 10 शाखाएं हैं. इन सभी शाखाओं में खासकर बैंक खुलने के समय गेट पर भारी भीड़ हो जा रही है. लोग पहले पेमेंट पाने की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की बात ही भूल जा रहे हैं. लोग एक-दूसरे के शरीर मे सटकर खड़े हो रहे हैं. पैसों की निकासी के लिए प्रतिदिन लोग बैंकों में उमड़ रहे हैं.