सिपाही भर्ती परीक्षा काे लेकर होटल, ढाबा, लॉज व कोचिंग संस्थानों पर भी रहेगी नजर
बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. कदाचार से संबंधित किसी तरह की कोई घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है. प्रशासन के द्वारा शहर के सभी होटल, लॉज, ढाबा व कोचिंग संस्थानों की गहनता से जांच की जायेगी.
गोपालगंज. बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. कदाचार से संबंधित किसी तरह की कोई घटना ना हो, इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है. प्रशासन के द्वारा शहर के सभी होटल, लॉज, ढाबा व कोचिंग संस्थानों की गहनता से जांच की जायेगी. कोचिंग सेंटर तथा प्रमुख जगहों पर सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी. किसी भी आपत्तिजनक व्यक्ति को पाये जाने पर तुरंत गिरफ्तारी होगी. सोमवार को डीएम मो. मकूसद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात ने परीक्षा में तैनात होने वाले सभी अधिकारी व कर्मियों को ब्रीफ किया. इस दौरान सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता दंडाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सभी को उनके दायित्व और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. डीएम ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक को प्रत्येक चरण की परीक्षा से दो दिन पूर्व ही आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करा लें. केंद्रों पर साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल एवं पर्याप्त मात्रा में रोशनी के लिए जेनेरेटर की पूर्व व्यवस्था करें. परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को शौचालय न जाने दें. इ-प्रवेश पत्र तथा फोटो आइडी के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी. डीइओ को सीट प्लान का जांच कर अनुमोदन करने का निर्देश दिया. परीक्षा आरंभ होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्रों का पैकेट खोला जायेगा. किसी भी परिस्थिति में यूज्ड या अनयूज़्ड ओएमआर शीट अथवा क्वेश्चन बुकलेट केंद्र के बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. एसडीओ को सेंटर के लिए निषेधाज्ञा का आदेश जारी करने का निर्देश दिया. बताया कि जिला कंट्रोल रूम से निगरानी होगी, जिसका दूरभाष संख्या 06156 22 7007, 227507, 227508, 227509 और 227510 है. एसपी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. सोशल मीडिया सहित संचार के अन्य माध्यमों पर भी पुलिस की चौकस निगाह रहेगी. सेंटर के 200 गज की परिधि में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश को निषेध रहेगा. सेंटर पर किसी भी उपद्रव की स्थिति में पुलिस बल के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करेंगे. डीएसपी मुख्यालय को ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है