19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम से पहले गोपालगंज में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, एसपी ने कहा- फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर होगी सख्त कार्रवाई

गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले भर में मुहर्रम से पहले जिले भर में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में दो जगहों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गए हैं.

Bihar News: मुहर्रम से पहले गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने घातक हथियार बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं. नगर थाने की पुलिस ने थाना रोड में यह कार्रवाई की है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हथुआ, मीरगंज, मांझा, कटेया थाने समेत पूरे जिले की पुलिस इस समय छापेमारी कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

मांझा से पांच धारदार हथियार जब्त

मांझा थाने की पुलिस ने भी मोहर्रम जुलूस से पहले धर्मपरसा बाजार में छापेमारी कर पांच धारदार हथियार जब्त किए हैं. मांझा थानेदार संग्राम सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग घातक हथियार लेकर घूम रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने धर्मपरसा में छापेमारी कर पांच घातक हथियार, भाला और तलवार जब्त किए हैं. थानेदार ने बताया कि मोहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

पुलिस से शुरू की कार्रवाई

थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि मुहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने बताया कि जुलूस में किसी भी तरह का घातक हथियार लेकर चलना और दूसरे देश का झंडा फहराना प्रतिबंधित है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: गया में जल्द बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटन कॉरिडोर, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, जानें कितना होगा खर्च

फिलिस्तीन का झंडा लहराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, त्योहार के दौरान घातक हथियार लेकर नहीं चलना चाहिए. इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने या किसी धर्म विशेष के समर्थन में नारे लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि डीजे और घातक हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका उल्लंघन करने पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ड्रोन से होगी निगरानी

एसपी ने बताया कि मुहर्रम को लेकर निकाली गई सभी जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी तथा ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. जुलूस में डीजे, घातक अस्त्र-शस्त्र, फिलिस्तीन का झंडा इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध है. लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा लाइसेंस धारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है, अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भड़काऊ पोस्ट करने वालों की सूचना इस नंबर पर दें

पुलिस ने जनता से अपील कि है किसी भी तरह के भड़काऊ, आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह तथा भ्रामक पोस्ट शेयर ना करें और ऐसा करने वाले की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर अथवा डायल-112 पर दे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें