20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबे बतरहां में विशाल बरगद का पेड़ गिरा, मासूम बच्ची की दबने से मौत, महिला घायल

श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहां गांव में डेढ़ सौ साल पुराना विशाल बरगद का पेड़ मंगलवार को गिर गया. पेड़ के नीचे दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहां गांव में डेढ़ सौ साल पुराना विशाल बरगद का पेड़ मंगलवार को गिर गया. पेड़ के नीचे दबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और दो जेसीबी मंगायी गयी. कड़ी मशक्कत के बाद बरगद की टहनियों को हटा कर मृत बच्ची का शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया. मृतका उसी गांव की ढाइ वर्षीया रिया कुमारी है, जबकि घायल महिला मृत बच्ची की दादी फुलझड़ी देवी है. बताया जाता है कि दुबे बतरहा गांव में शिव मंदिर के परिसर में डेढ़ सौ साल पुराना विशाल बरगद का वृक्ष था. सोमवार को अचानक वह भरभरा कर मंदिर के परिसर में गिर गया. तेज धूप से बचने के लिए छांव में बैठी स्थानीय हरिलाल यादव की पत्नी फुलझड़ी देवी तथा उनकी नातिन रिया कुमारी दब गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के समय गांव से दर्जनों लोग इस विशाल बरगद के नीचे चबूतरे पर जाकर आराम करते थे. गनीमत यह रही कि पेड़ दोपहर में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया महंत पंडित, पैक्स अध्यक्ष राजेश मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि वहां पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें