उचकागांव : स्थानीय प्रखंड के एक गांव में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं. सड़कें वीरान हो गयी हैं. जिससे पूरे इलाके में खामोशी छायी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों के मन में भय का माहौल बन गया है. जगह-जगह इसी बात को लेकर चर्चा है कि कोरोना का शिकार हुआ युवक कहां-कहां गया, किससे मिला था. इन सभी बातों को लेकर गांव के साथ आसपास के गांव के लोग भी सहमे हैं. लोगों को यह भय बन गया है कि कहीं एक व्यक्ति से कई लोगों में संक्रमण न फैल गया हो. यदि सावधानी न बरती गयी, तो एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद यह महामारी बड़ा रूप ले सकता है.
हालांकि लॉकडाउन का असर शहर से लेकर गांव के चौक चौराहों तक देखा जा रहा है. वहीं, ग्रामीण इलाके में मरीज मिलने के बाद अब लोग एक-दूसरे से मिलना तो दूर, बात करने से भी कतरा ने लगे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गयी टीम घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुये बाहर से आने वाले एक-एक व्यक्ति का डाटा तैयार कर रही है.
बोले प्रखंड विकास पदाधिकारी जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है उस गांव के साथ-साथ आसपास के सभी गांव को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. बाजार व चौक-चौराहों पर भी पुलिस प्रशासन की विशेष नजर है. संदीप सौरभ, बीडीओ, उचकागांव