हाइवे पर ट्रकों की अवैध पार्किंग जानलेवा, कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना
अभी सोमवार की रात में ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव लंगड़ा मोड़ के समीप पहले से खड़े ट्रक में वैगनाॅर कार के टकराने के कारण तीन लोगों की मौत की परवाह प्रशासन को नहीं है.
गोपालगंज. अभी सोमवार की रात में ही बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव लंगड़ा मोड़ के समीप पहले से खड़े ट्रक में वैगनाॅर कार के टकराने के कारण तीन लोगों की मौत की परवाह प्रशासन को नहीं है. शहर के बंजारी में एनएच-27 पर सैकड़ों की संख्या में ट्रक पार्क रहते हैं. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क पर होने वाले हादसे से एनएचएआइ को कोई मतलब नहीं है. इसके कारण सड़क हादसे की घटनाएं हो रही हैं. ट्रकों की अवैध पार्किंग के कारण कोई वाहन अनियंत्रित होकर टकरा जा रहा है. गर्मी में रात में वाहन चलाने वालों को नींद आने से भी हादसा हो रहा. दो साल पूर्व एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक रहे मनोज पांडेय की ओर से डीएम को पत्र लिखकर अवैध पार्किंग को हाइवे से हटाने के लिए आग्रह किया था. प्रशासन की ओर से एक्शन नहीं लिया गया, जिससे एनएच के किनारे बंजारी में बालू भरे ट्रकों के खड़ा रहने से बड़ा हादसा होने का खतरा बरकरार है. थावे की ओर से एनएच 531 से आने के बाद शहर में आने के लिए चैनपट्टी के पास कट दिया गया है, जहां से यू टर्न भी नहीं बनाया गया है. इसके कारण तेज रफ्तार आने वाले वाहनों से बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. आज तक दोनों हाइवे की कनेक्टिविटी तक नहीं की जा सकी. चैनपट्टी से शहर में आने वाला सर्विस रोड हो या बंजारी से थावे की ओर जाने वाले हाइवे 531 को जोड़ने वाला सर्विस रोड सभी जर्जर स्थिति में है. जर्जर सड़क पर कब वाहन पलट जाये, कहना मुश्किल हो गया है. इस तरफ जिम्मेदारों की नजर नहीं जा रही. प्रशासन द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर करोड़ों रुपये प्रचार-प्रसार पर बहाया जाता है. बावजूद सड़क सुरक्षा के नियम निर्देश कहीं भी धरातल पर देखने को नहीं मिलते हैं. लोगों का कहना है कि गोष्ठियों और सेमिनारों में तो वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया जा जाता है लेकिन हाइवे पर ट्रक और कंटेनर चालकों को समझाने वाला कोई नहीं है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां जगह-जगह बाजार सजे हैं. कहीं हाइवे किनारे ट्रकों की मरम्मत होती है, तो कहीं होटलों के बाहर ट्रक खड़े रहते हैं. इन्हीं ट्रकों के कारण हादसे होते हैं. 24 घंटे सड़क की दोनों ओर ट्रक व भारी वाहनों का मेला लगा रहता है. सड़क किनारे चालक अपने वाहन अक्सर रात में बेतरतीब खड़ा कर देते हैं, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है