नगर थाने से सीज गाड़ियों के मलबे को तत्काल हटाएं और रंगाइ-पुताई कराएं
लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की डीएम मो मकसूद आलम व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, डीडीसी अभिषेक रंजन ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी एआरओ, सभी निर्वाचन कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों बीडीओ, सीओ सभी थाना प्रभारी, सभी बीइओ, कार्यपालक अभियंता भवन/विद्युत/पी एचइडी के साथ समीक्षात्मक बैठक की.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की डीएम मो मकसूद आलम व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, डीडीसी अभिषेक रंजन ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी एआरओ, सभी निर्वाचन कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों बीडीओ, सीओ सभी थाना प्रभारी, सभी बीइओ, कार्यपालक अभियंता भवन/विद्युत/पी एचइडी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. डीएम ने कहा कि निर्वाचन की व्यवस्थाओं में सर्वाधिक निर्भरता बीडीओ एवं थाना प्रभारी पर होती है. डीटीओ उपेंद्र पाल ने बताया गया कि टैग पेट्रोल पंपों को निर्देशित कर दें कि आवश्यकता अनुसार ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. डीइओ को पुन: एक बार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये कि सीएपीएफ के आवासन की व्यवस्था की कमियों को दूर कर लिया गया है. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए रसोइया टैग करना सुनिश्चित कर लेंगे . पीएचइडी द्वारा बताया गया कि आवासन स्थलों पर 95% कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं. सदर प्रखंड के आवासन स्थलों की समस्याओं को दूर करना सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि नगर थाने के आसपास सीज गाड़ियों के मलबे को तत्काल हटवाएं. थाना परिसर की साफ-सफाई ,रंगाई-पुताई पूर्ण करायेंगे. उपस्थित सभी थाना प्रभारी को यह भी निर्देश दिया गया कि बांड अप दो दिन में पूर्ण करें. डाटा यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी के द्वारा सुरक्षा बलो के तैनाती संबंधी विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन 20 मई की रात में ऑब्जर्वर की उपस्थिति में पूर्ण किया जायेगा. उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय द्वारा अनुरोध किया गया कि प्रशिक्षण के इवीएम मूवमेंट के लिए ससमय सुरक्षा बल उपलब्ध करा दें. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन अभ्यर्थियों से संबंधित अनुमति निश्चित समयावधि में देना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है