गोपालगंज में पुरुषों से 12.4 प्रतिशत ज्यादा महिलाओं ने किया है मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में आधी आबादी अपनी सरकार चुनने के लिए जागरूक दिखी. नयी सरकार से नयी उम्मीद लेकर महिलाओं ने वोट डाला है.
गोपालगंज. लोकतंत्र के महापर्व में आधी आबादी अपनी सरकार चुनने के लिए जागरूक दिखी. नयी सरकार से नयी उम्मीद लेकर महिलाओं ने वोट डाला है. जात-पात से ऊपर उठकर विकास की नयी इबारत लिखने के लिए बच्चों के साथ कई महिलाएं वोट डालने पहुंचीं ताकि उनके साथ-साथ बच्चों का बेहतर भविष्य बन सके. चुनाव आयोग की वीटीआर रिपोर्ट के अनुसार गोपालगंज में पुरुषों से 12.4 प्रतिशत ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है. यहां 995517 महिलाओं में 581665 ने वोट डाला है. महिलाओं की वोटिंग के आंकड़ें को देखकर सियासी दलों का राजनीतिक गणित भी बिगड़ गया है. महिलाएं किस पर मेहरबान हुईं, किसे सांसद के रूप में चुना, यह तो चार जून को ही परिणाम आने के बाद पता चल सकेगा. लेकिन राजनीति गणितज्ञ महिलाओं के वोटिंग के आंकड़ें को देखकर हार-जीत का अनुमान लगाने लगे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में पुरुष मतदाताओं ने रुचि कम दिखायी. यहां महिलाएं वोट डालने में पुरुषों से आगे निकलीं हैं. महिलाओं ने मतदान का महत्व समझा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यही वजह रही कि मतदान केंद्रों पर कड़ी धूप के बावजूद सुबह से ही महिलाओं की लंबी-लंबी कतार दिखने लगी थी. महिलाओं की वजह से वोट प्रतिशत 52.32 तक पहुंचा, नहीं तो पुरुषों की सुस्ती ने वीटीआर और कम कर देता. जिलेभर की बात करें, तो यहां 58.44 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. वहीं, 46.4 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. मालूम हो कि बरौली विस क्षेत्र में महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यहां सर्वाधिक वोटिंग प्रतिशत महिलाओं की रही. एक लाख 56 हजार 5 महिला वोटरों में 93 हजार 458 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं, सबसे कम सदर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने कम वोटिंग की है. सदर विस क्षेत्र में एक लाख 72 हजार 45 महिलाओं में 96 हजार 436 महिलाओं ने ही अपना वोट डाला है. बैकुंठपुर और हथुआ विस क्षेत्र में भी 59 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. जिलेभर में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट डाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है