फुलवरिया में अज्ञात वाहन ने साइकिल से घर खाना लेने जा रहे दुकानदार को रौंदा, मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य पथ अंतर्गत बिरछा बथुआ गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने साइकिल से घर खाना लाने जा रहे दुकानदार को रौंद डाला.
फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के भागीपट्टी समउर-मीरगंज मुख्य पथ अंतर्गत बिरछा बथुआ गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने साइकिल से घर खाना लाने जा रहे दुकानदार को रौंद डाला. खून से लथपथ दुकानदार को सड़क के किनारे देख राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलवरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में बथुआ बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिला कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ की स्थिति नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. परिजन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर रवाना हो गये. वे जैसे ही यूपी के फाजिलनगर पहुंचे कि घायल अधेड़ व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृत व्यक्ति यूपी के महाराजगंज जिला के श्याम देउरवा थाना व गांव के निवासी बर्फीलाल अग्रवाल का 65 वर्षीय पुत्र प्रह्लाद लाल अग्रवाल थे. मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मृतक प्रह्लाद लाल अग्रवाल कुंवर बथुआ गांव निवासी स्व बिंदेश्वरी अग्रवाल के भांजा थे. वे 40 वर्षों से अपने मामा के घर कुंवर बथुआ में ही रहते थे. परिजनों ने बताया कि बथुआ बाजार स्थित दुकान से घर खाना खाने के लिए साइकिल से जा रहे थे. इसी बीच बीरछा बथुआ गांव के तीन मुहानी के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने विपरीत दिशा में आकर ठोकर मार दी. उधर मृतक प्रहलाद लाल अग्रवाल की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सावित्री देवी के अलावा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि प्रह्लाद लाल अग्रवाल की दो बेटियां हैं, जो पिता की मौत की सूचना पाकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं. उधर फुलवरिया पुलिस अज्ञात वाहन की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है