profilePicture

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी

कटेया : स्थानीय थाने के दुबे पचमवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के निर्भय कुमार श्रीवास्तव ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह उनका पुत्र […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 4:02 AM
an image

कटेया : स्थानीय थाने के दुबे पचमवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के निर्भय कुमार श्रीवास्तव ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह उनका पुत्र साकेत श्रीवास्तव सब्जी लेने के लिए जा रहा था. इसी दौरान गांव के ही राधेश्याम दुबे, मनु दुबे, गणेश दुबे लाठी,डंडा, लोहे का रॉड से उसे मारने लगे. वे घर से दौड़ते हुए बाहर निकले, तो उनको गाली देते हुए तलवार से हमला कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से मनु कुमार दुबे ने आवेदन देकर कहा है कि वे गुरुवार की सुबह अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान गांव के ही निर्भय श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव हाथ में कुल्हाड़ी, लाठी, डंडा लिए आए और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिये. ये लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. पुलिस दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version