चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में एनडीए ने शहर में रोड शो कर वोटरों को साधा
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजग ने रोड शो कर वोटरों को साधने का काम किया. अंतिम दौर में जदयू के प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए रोड शो किया गया.
गोपालगंज. लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजग ने रोड शो कर वोटरों को साधने का काम किया. अंतिम दौर में जदयू के प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के लिए रोड शो किया गया. इसे लेकर लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आयी. वीएम फील्ड से एनडीए के रोड शो में लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा विधायक कुसुम देवी, एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ गप्पू शाही प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन को साथ लेकर निकले. रोड शो शहर के थाना रोड ,मोनिया चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़, आंबेडकर चौक व पुरानी चौक होकर गुजरा. भारी संख्या में लोगों का हुजूम सड़क पर दिखा. आगे-आगे कार्यकर्ता बाइक लेकर चल रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं के नारेबाजी से पूरा माहौल गूंजता रहा. शहर में रोड शो के दौरान लोग अपने-अपने घरों से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया. कार्यक्रम के अंत में चिराग पासवान एक गाड़ी पर लौटने लगे. लेकिन लोगों के उत्साह को देखकर उनको सबका अभिनंदन करते देखा गया. इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. भाजपा, जदयू, लोजपा, हम के एक साथ रोड शो में शामिल होकर फिजां को अपने पक्ष में करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि, ओमप्रकाश सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र, अंशु मिश्र, मंजीत त्रिपाठी, जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता भी दिखे. शहर में रोड शो के दौरान काफी लेट होते देख पुरानी चौक के बाद कार से लोजपा आर के प्रमुख चिराग पासवान निकल गये. बाद में लोगों को पता चला कि वैशाली में चुनावी सभा करनी थी. इससे थोड़ी-सी लोगों में मायूसी दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है