29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के फाइटर

गोपालगंज : कोरोना के विश्वव्यापी महामारी के बीच सोशल साइट पर अफवाह व झूठी खबरों ने लोगों का मानसिक संतुलन बिगाड़ने लगा है. कई लोग तो कोरोना फाबिया के शिकार होने लगे है. ऐसे स्थिति में प्रधानमंत्री के अपील को ध्यान में रखते हुए राजीव नगर के रहने वाले प्रदीप पांडेय प्रतिदिन सुबह चार बजे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज : कोरोना के विश्वव्यापी महामारी के बीच सोशल साइट पर अफवाह व झूठी खबरों ने लोगों का मानसिक संतुलन बिगाड़ने लगा है. कई लोग तो कोरोना फाबिया के शिकार होने लगे है. ऐसे स्थिति में प्रधानमंत्री के अपील को ध्यान में रखते हुए राजीव नगर के रहने वाले प्रदीप पांडेय प्रतिदिन सुबह चार बजे नहा-धोकर तैयार होकर अखबार पहुंचाने के लिए पहुंच जाते है. प्रदीप पांडेय पिछले 30 वर्षों से गोपालगंज शहर के लोगों को देश-दुनिया की सही खबरों से अवगत कराने का काम करते रहे है. कोरोना के इस महामारी में लोग अफवाह व झूठी खबरों से दूर रहे इसके लिए समाचार पत्रों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. प्रदीप पांडेय ने बताया कि परिवार के लोगों ने भी मना किया, लेकिन अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए कभी थके नहीं, कभी रूके नहीं. लोगों में अपना अलग विश्वास कायम रखे हुए है.

शहर को कचरामुक्त करने में भूल गये अपनी सुरक्षा

नगर पर्षद का ट्रैक्टर लेकर जाते संतोष सिंहगोपालगंज, कोरोना महामारी से निपटने के लिए शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाये संतोष सिंह अपनी सुरक्षा भूल चुके है. शहर से कचरा का उठाव कर उसका निस्तारण कराने के लिए ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर सुबह पांच बजे से ही दौड़ पड़ते है. मांघ थाने के ख्वाजेपुर गांव के रहने वाले संतोष सिंह सुबह चार बजे साइकिल से गांव से रोज शहर पहुंचकर नगर पर्षद की ट्रैक्टर व सफाईकर्मियों को साथ लेकर गली-मोहल्लों से निकलने वाले कचरा को भड़कुईयां ले जाकर पहुंचाते है. संतोष नगर पर्षद में पिछले पांच वर्ष से दैनिक मजदूरों के श्रेणी में कार्यरत है. इसके बाद भी जाड़ा, गर्मी, बरसात हर समय अपने कर्तव्य पथ पर चलते रहे है. कभी अपना या परिवार की चिंता की नहीं की. ऐसे लोगों के बदौलत ही हम कोरोना की जंग जितेंगे.

कोरोना से जंग में अपना सामाजिक कर्तव्य निभा रहे अष्टभुजा

गांव में जागरूकता को प्रचार-प्रसार करते शिक्षकसिधवलिया. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को किये गये लॉकडाउन में जहां जान के डर से सभी लोग घरों में दुबके हैं, तो वहीं हड़ताल में रहने के बावजूद एक शिक्षक गांवों के गली-मुहल्लों में कोरोना से बचाव के उपाय बताने को प्रचार-प्रसार कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सिधवलिया प्रखंड की बुधसी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर के शिक्षक अष्टभुजा सिंह प्रतिदिन अपने स्कूटर पर लाउडस्पीकर बांध कर अपने पोषक क्षेत्र के मुहल्ले में घूम-घूम कर लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने, हाथ-धोते रहने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी में लोग सोसल मीडिया की अफवाहों और अन्य भ्रामक खबरों में न फंसे. बचाव को लेकर जागरूक बनें, इसके लिए ही अपने सामाजिक कर्तव्य का पालन करते यह कार्य कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel