कंट्रोल रूम बना कर तैयार किया जा रहा डाटा बेस

कुचायकोट : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से विदेश से आये लोगों के बारे में दूरभाष के माध्यम से जानकारी जुटायी जा रही है. कंट्रोल रूम में मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार व यूनिसेफ के मुकेश कुमार ने बताया कि एक मार्च से […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 4:29 AM

कुचायकोट : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से विदेश से आये लोगों के बारे में दूरभाष के माध्यम से जानकारी जुटायी जा रही है. कंट्रोल रूम में मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार व यूनिसेफ के मुकेश कुमार ने बताया कि एक मार्च से 20 मार्च तक विदेश से प्रखंड के विभिन्न गांवों में 384 लोग आये हैं. इन लोगों की पहचान आशा कर्मियों द्वारा की जा रही है और दूरभाष से रिपोर्ट ली जा रही है. विदेश से आये सभी लोगों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 18 मार्च तक विदेश से आये 61 लोगों की सैंपल जांच कराया गयी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी.

Next Article

Exit mobile version