भोरे एसएफसी के गोदाम से अनाज गायब होने के मामले की जांच शुरू
भोरे में प्रभात खबर में एसएफसी गोदाम से गायब खाद्यान्न की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
भोरे में प्रभात खबर में एसएफसी गोदाम से गायब खाद्यान्न की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है. विभाग की ओर से गठित टीम ने शनिवार से जांच शुरू कर दी. वहीं दूसरी तरफ विभाग की जांच शुरू होते ही इसमें लिप्त लोगों की नींद उड़ गयी है. एसएफएससी के दो गोदामों की जांच होनी है. इसमें अभी कुछ समय लगने की बात बतायी जा रही है. बता दें कि भोरे स्थित एसएससी गोदाम से 83.71 लाख के अनाज के गबन की आशंका से संबंधित खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने इसकी जांच शुरू करा दी. शनिवार को एसएससी गोदाम की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम भोरे पहुंची जिसके द्वारा गोदाम की जांच शुरू की गयी. टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. ये टीम एसएससी की तरफ से भेजी गयी है, ताकि अनाज का मिलान हो सके और सड़े हुए अनाज का पता लगाया जा सके. इस जांच टीम का नेतृत्व कर रहे मुजाहिद इस्लाम ने बताया कि गोदाम में पड़े बोरे का मिलान किया जा रहा है. अभी जांच की प्रक्रिया दो दिन और चलेगी. इसके बाद ही इस पर कुछ भी कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है